यूपी: पांचवें चरण का मतदान संपन्न, 53.98 फ़ीसदी मतदान

Published by

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज संपन्न हो गया। पांचवें चरण में लगभग 55 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में 12 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। कुल 692 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक वोटिंग

पांचवें चरण के तहत प्रदेश के 12 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में भगवान राम की नगरी अयोध्या से लेकर संगम की धरती प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी शामिल रही तो। वही गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली अमेठी और राजा भैया के प्रतापगढ़ की भी सीटें शामिल रही।

क्या रहा मतदान प्रतिशत

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी में 55.86 प्रतिशत, बहराइच में 54.60, बाराबंकी में 54.65, चित्रकूट में 59.64, गोंडा में 54.98, कौशाम्बी में 57.01, प्रतापगढ़ में 52.65, प्रयागराज में 53.19, रायबरेली में 56.60, श्रावस्ती में 57.24 और सुलतानपुर में 55.38 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

12 जिलों की 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में है। अब इन सारे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। करीब 2.24 करोड़ मतदाताओं ने इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया है।

कौन है मुख्य चेहरे

पांचवें चरण में कई जाने-माने चेहरे भी मैदान में है। जिनमें सबसे प्रमुख नाम सिराथू से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का है। वही प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक राजा भैया अपनी पार्टी जनतांत्रिक दल के बैनर तले भाग्य आजमा रहे हैं। अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन से प्रतापगढ़ ताल ठोक रही है।

वही उनकी बेटी पल्लवी पटेल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से टक्कर दे रहे हैं। प्रतापगढ़ की रामपुर खास से कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी चुनाव मैदान में हैं। अमेठी सदर से राजा संजय सिंह भाजपा के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं तो वही सपा ने गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराज जी देवी को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है।

आधा दर्जन मंत्रियों की साख दांव पर

आधा दर्जन मंत्रियों की साख दांव पर
पांचवी चरण में प्रदेश के आधा दर्जन मंत्रियों की सीट पर भी वोटिंग हुई। जिनमें सबसे प्रमुख नाम प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का है जो कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में हैं।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज पश्चिमी सीट से तो नंद गोपाल गुप्ता नंदी दक्षिणी सीट से ताल ठोक रहे हैं। वही राज्य मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट और रामपति शास्त्री गोंडा की मानिकपुर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य मंत्री सुरेश पासी अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव मैदान में हैं।

Share
Published by

Recent Posts