यूपी : छठे चरण के लिए ताकत झोंक रहे राजनीतिक दल

Published by

उत्तर प्रदेश में 5 चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। छठे चरण में अब केवल 2 दिन का वक्त रह गया है।इसलिए सारे सियासी दल अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। पार्टी के दिग्गज अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चुकी इस चरण में चुनाव पूर्वांचल में होना है तो सभी दलों के नेता पूर्वांचल में घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा तक अपनी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।

पीएम दो सभाओं को करेंगे संबोधित

पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए प्रधानमंत्री भी लगे हुए हैं। वह सोमवार को 2 सभाएं करेंगे। उनकी एक रैली महाराजगंज तो दूसरी बलिया में होनी है।

गृह मंत्री करेंगे 4 जनसभाएं

गृह मंत्री अमित शाह 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह 10बजे कुशीनगर,12 बजे मेहंदवाल,1.30बजे सिद्धार्थनगर और 3 बजे कप्तानगंज में सभाएं करेंगे।

नड्डा की ताबड़तोड़ रैलियां

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। नड्डा जौनपुर के मछली शहर में पहली, मिर्जापुर के मछुआ में दूसरी और चंदौली के चकिया में तीसरी रैली को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री का बिजी शेड्यूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज पूरा दिन बहुत व्यस्त है वह पूरे दिन पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। वह आज 6कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिनमें 5 जनसभा और एक रोड शो है। योगी की पहली रैली पिपराइच दूसरी देवरिया के पथरदेवा तीसरी सलेमपुर चौथी रुद्रपुर और पांचवी बरहज विधानसभा क्षेत्र में होगी फिर 3:00 बजे से वह अपने चुनाव क्षेत्र गोरखपुर में रोड शो करेंगे। योगी गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

मायावती की रैली

बहुजन समाज पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी आज बसपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी। सोमवार को वह आजमगढ़ मंडल मे रहेंगी। आजमगढ़ मंडल की की विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रैली कर माहौल बनाएंगी।

प्रियंका वाड्रा के कार्यक्रम

कांग्रेस के महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज पूर्वांचल में रहेंगी और जोर शोर से चुनाव प्रचार करेंगे वह सोमवार को 4 कार्यक्रम करेंगी।आज वह बलिया के बांसडीह और फेफना विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी। वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समर्थन में कुशीनगर के तमकुही राज में जनसभा को संबोधित करेंगी। देवरिया के रुद्रपुर में जनसंपर्क का भी उनका कार्यक्रम है।

अखिलेश यादव का कार्यकर्ता सम्मेलन

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री भी पूर्वांचल मे रहेंगे। सोमवार को अंबेडकरनगर बस्ती संतकबीरनगर में उनका कार्यक्रम है। अंबेडकरनगर के जलालपुर, हंसवार और महामाया में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। उसके बाद वह बस्ती के हथियागढ़ और संत कबीर नगर के खलीलाबाद में भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

किन सीटों पर है चुनाव

छठे चरण के तहत प्रदेश कि 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। इस चरण में पूर्णता पूर्वांचल में मतदान होना है।

Share
Published by

Recent Posts