टेक्नोलॉजी वरदान है परंतु किसी भी चीज की अति बहुत ख़तरनाक होती है और वही आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी हो रहा है,आप प्रतिदिन की खबरों में पढ़ रहे होंगे कि किस तरह से आप सभी के साथ फ्रॉड किया जा रहा है,कभी कैश बैक के रूप में कभी लोन के नाम पर तो कभी कोई प्रोडक्ट खरीदने या बेंचने के नाम पर,और यह सब कुछ शुरू होता है आपके मोबाइल पर आने वाली स्पैम कॉल्स व massage के द्वारा तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी डिवाइस को स्पैम कॉल्स व स्पैम संदेशों से बचाकर रखें।
इस पोस्ट में
सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिये कि आप जिन नम्बर्स से आपको स्पैम कॉल्स आ रही हैं अथवा अनावश्यक सन्देश आ रहे हैं उनको आप तुरंत ब्लॉक कर दें,आप ऐसे नम्बर पर देर तक क्लिक करके रखें इससे आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आ जायेंगे जिनमे आपको ब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जायेगा वहाँ से आप इन नम्बर को ब्लॉक कर सकेंगे,इससे इन नम्बरों के द्वारा आपको पुनः कोई कॉल या संदेश नहीं आ सकेगा और आप के साथ धोखाधड़ी के चांस कम हो जायेंगे क्योंकि धोखाधड़ी की शरुवात फोन कॉल्स अथवा सन्देश के द्वारा ही होती है।
आपकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है यह बात आपको समझनी चाहिये।इसीलिये आपको चाहिये कि आप कोई फोन कॉल तब तक न रिसीव करें जब तक आप यह सुनिश्चित न हो जायें की सामने वाला कौन है,यह कॉल चाहे सामान्य कॉलिंग नम्बर पर आई हो अथवा नेटवर्किंग के जरिये व्हाट्सएप्प अथवा फेसबुक के माध्यम से आई हो,क्योंकि कई बार आप अनजाने फोन कॉल्स को अटेंड कर लेते हैं और हनी ट्रैप का शिकार हो जाते हैं तो अपनी डिवाइस को अपनी सुविधा बनायें न कि समस्या इसीलिये सावधानी बरतें और यही कॉल्स अटेंड करें जिनके बारे में आप आश्वस्त हों।
क्या आपने कभी सोंचा है कि आपके पास अनजानी काल आ कैसे जाती हैं इनलोगों को आपके बारे में जानकारी कैसे मिल जाती है तो आपको बता दें कि उनलोगों को अपने बारे में पूरी जानकारी आप स्वयं देते हैं।
जब आप अपने मोबाइल में कोई एप्प शुरू करते हैं तो वह पहले प्रोफाइल बनाने को कहता है और इस प्रकार आपकी व्यक्तिगत जानकारी अपने पास स्टोर कर लेता है उसके बाद प्रॉपर कार्य करने हेतु वह आपसे कुछ परमिशन्स मांगता है जिसमे ऑडियो,वीडियो और लोकेशन जैसी परमिशन शामिल रहती हैं,जब आप एप्प को यह सब परमिशन दे देते हैं तो उसकी आपकी गोपनीयता तक एक्सेस हो जाती है जिसका वह दुरुपयोग करता है अतः आप कम से कम एप्प का प्रयोग करें और उन्ही एप्प का प्रयोग करें जिनका प्रयोग अपरिहार्य हो।
अगर आप शोशल मीडिया पर एक्टिव रहना ही चाहते हैं तो आपको एक सावधानी और बरतनी चाहिये वह यह कि आपको अपने पर्सनल एकाउंट और प्रोफेशनल एकाउंट अलग अलग रखने चाहिये, सोशल मीडिया पर आप वही एकाउंट प्रदर्शित करें जो प्रोफेशनल हो ,पर्सनल नम्बर से आप कोई सोशल मीडिया एकाउंट न बनायें, खासकर उस नम्बर से जिस नम्बर से आपका बैंक एकाउंट लिंक हो क्योंकि किसी भी तरह की धोखेबाजी आपके पैसे हड़पने के लिये ही शुरू की जाती है अतः आप यह सुनिश्चित करके रखें कि आपका आर्थिक लेनदेन वाला एकाउंट निजी तौर पर सुरक्षित रहे और सोशल मीडिया से सम्बद्ध न हो।
ऐसा करने से आप किसी भी तरह के सायबर अटैक से बच सकेंगे।
विभिन्न कम्पनियाँ समय समय पर अपने आपको अपडेट करती रहती हैं और इस संदर्भ में वह आपको सूचना भेजकर आपको भी डिवाइस अपडेट करने को कहती हैं यह इसीलिये होता है ताकि आपका डाटा सुरक्षित रह सके।
अतः अपनी डिवाइस को समय समय पर अपडेट जरूर करें।