आपको मालूम ही है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव हो रहा है इसमें 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो चुका है ऐसे में आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि किस सीट पर कितने प्रतिशत वोट पड़ा तो इन्हीं सब सवालों का जवाब हम आपको बताएंगे बता दें इस बार पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा कैराना सीट चर्चे में क्योंकि इस सीट पर सबसे ज्यादा 75.12% मतदान हुआ है पिछली बार आम चुनाव व विधानसभा चुनाव दोनों में वोटिंग का प्रतिशत 60% के करीब था।
बता दे कैराना में लोग सुबह से ही वोट देने के लिए घने कोहरे के बीच घर से निकल पड़े मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं इसी सीट से बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मरकाम का सिंह तो वहीं सपा ने चौधरी मुनव्वर हसन के बेटे नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया है।
इस पोस्ट में
आपको बता देना ही दर्शन पर 17 से अधिक मामले दर्ज हैं तथा गैंगस्टर अधिनियम के एक केस में वह जेल के अंदर है ऐसे में इसका प्रतिनिधित्व नाहिद की बहन इकरा चौधरी कर रही है इकरा ने कहा कि लोगों ने सपा रालोद को वोट दिया है तो वही मृगनका सिंह ने इस चुनाव को करो या मरो का मुद्दा बना लिया है ऐसे में चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो चुकी है।
कई जगह से ईवीएम खराब होने की खबर आई इसी क्रम में कैराना में भी ईवीएम खराबी का मामला सामने आया है भूत नंबर एक पर मतदान धीमा रहा बता दे इस्लामिया इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में अधिकारियों ने मशीन की जांच की और मशीनों को बदल दिया जिसके कारण मतदाताओं को वोट डालने के लिए 2 से 3 घंटे लाइन में इंतजार करना पड़ा बुजुर्गों में इस बार मतदान करने का जबरदस्त उत्साह दिखा।
बता दें ढूंढो खेड़ा के मतदान केंद्र में मारपीट का मामला सामने आया सूत्रों के मुताबिक यहां पर गुर्जरों का वर्चस्व है अधिकारियों को हिंसा की घटनाओं और मतदाताओं की धमकियों का सामना करना पड़ा ढूंढो खेड़ा मतदान केंद्र पर वोट डालने वाले कुछ लोगों को गांव की प्रभावशीलता टी के लोगों ने पीटा इसमें आबिद शौकीन हुआ मेहरबान घायल हो गए इतना ही नहीं चुनाव अधिकारियों से शिकायत कर करने वाले शाहरुख को मारने की धमकी भी दी गई ऐसे में अधिकारियों ने मोर्चा संभाला हुआ आगे की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि कैराना सीट से जीत सिर्फ मुस्लिम का जाट वोटों पर ही निर्भर नहीं करती बल्कि शिकवा गुर्जर वोट भी निर्णय के कराना में मुस्लिम वोट 40% है सिखों का बोर्ड 12 हजार के करीब है हिंदू मुस्लिम गुर्जर जाटव सैनी निर्णायक मतदाता माने जाते हैं ऐसे में जातिगत वोट भी खूब पढ़े तो वही पानीपत हाईवे में एक बिना नंबर प्लेट के वाहन पर एवं मिलने की घटना पर हंगामा हो गया।
चुनाव संपन्न हो जाने के बाद कैराना में पानीपत हाईवे पर बिना नंबर प्लेट के गाड़ी में लीबिया मिलने पर एसपी कार्यकर्ताओं ने बवाल काट दिया और इसकी सूचना अधिकारियों की थी घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी यहां से ढूंढो खेड़ा गांव में गरीब मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया तो वही संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को मामले को देखने की बात कही गई है।
बता दे पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में 58 सीटों में कुल 60.17% वोट पड़े जिसमें कैराना में सबसे ज्यादा 75.12% वोट पड़े तो वही सबसे कम साहिबाबाद में 45% वोट पड़े 2017 के मुकाबले इस बार 2.88% कम वोट पड़े हैं दिनभर की उठापटक के बीच अधिकारियों ने मतदान संपन्न होने के बाद चैन की सांस ली।