उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम दौर में है प्रचार का शोर थमने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है ऐसे में सभी दल अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र बनारसी में है शुक्रवार को उन्होंने रोड शो किया शनिवार को जनसभा करने का उनका कार्यक्रम है।
इस पोस्ट में
शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद 3:45 बजे मलदहिया स्थित पटेल चौक से प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके लोगों का आशीर्वाद लेने निकले। मलदहिया से कबीर चौरा तक करीब 8 किलोमीटर का सफर तय करने में प्रधानमंत्री को 2 घंटे का समय लग गया। इसके बाद 3 घंटे में 3 किलोमीटर का सफर तय कर शाम 6:45 के करीब काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।
शाम 4:45 बजे प्रधानमंत्री बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे मोदी ने विधि विधान से बाबा का पूजा अर्चन किया और बाबा से जीत का आशीर्वाद लिया। पूजा करने के बाद गर्भ ग्रह से निकलकर प्रधानमंत्री ने परिसर का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने डमरु दल के पास पहुंचकर एक डमरु अपने हाथ में लेकर खुद भी बजाया।
मंदिर से निकलने के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से गोदौलिया, मदनपुरा होते हुए लंका पहुंचे। मोदी ने सिंह द्वार पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री बरी का गेस्ट हाउस के लिए निकल गए जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे।
मोदी के रोड शो के दौरान रास्ते में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। काशी की जनता ने भी अपने सांसद को भरपूर प्यार दिया। मोदी ने भी अपने लोगों को निराश नहीं किया 3 घंटे के सफर के दौरान वह लगातार खड़े रहे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए।