Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned: जाकिर नायक की संस्था आईआरएफ पर लगाया बैन, मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का सीधा आरोप

Published by
Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned


Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned: केंद्र सरकार ने मुस्लिम कट्टरपंथी धर्मगुरु जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाऊंडेशन यानी कि आईआरएस पर अगले 5 साल के लिए बैन लगा दिया है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री ने जाकिर नाइक की संस्था को अवैध बताते हुए यह कहा कि जाकिर नाइक मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ ले जाने के लिए प्रेरित करता था। वो घोषित और ज्ञात आतंकवादियों की प्रशंसा कर मुस्लिम युवाओं को उनकी राह पर चलने की प्रेरणा देता था। इसीलिए भारत में भी उसके संस्था इस्लामिक रिसर्च फाऊंडेशन को प्रतिबंधित किया जाता है। गृह मंत्रालय में इसके संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है।



केंद्र सरकार ने बीते साल ही जाकिर नाइक की आईआरएफ को गैरकानूनी संगठन घोषित करने का फैसला लिया था। बुधवार को मंत्रालय ने जारी इस अधिसूचना में इस्लामिक रिसर्च फाऊंडेशन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। अधिसूचना में यह कहा गया है कि जाकिर नाइक कि इस संस्था पर 5 साल तक फिलहाल प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

युवाओं को आतंकवादियों की तरफ प्रेरित करते थे Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned



मंत्रालय की अधिसूचना में यह कहा गया कि जाकिर नाइक अपने भाषणों में आतंकवादियों का गुणगान किया करते थे। इसके अलावा भी आतंकवादियों का महिमामंडन करते थे। जिससे मुस्लिम युवा आतंकवादियों की तरफ प्रेरित होते थे तथा उनके बारे में और अधिक जानने की कोशिश करते थे। जाकिर नाइक यह दावा करते थे कि हर मुसलमान को आतंकवादी होना चाहिए। हालांकि जाकिर नाइक आतंकवादी विस्फोटों को जायज मानते थे तथा उससे संबंधित तरकीब का युवाओं के सामने पेश भी करते थे। वजह है कि मुस्लिम युवा आतंकवाद से सहानुभूति रखने लगे। अधिसूचना में कहा गया कि गुजरात, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा में आईआरएफ, कर्नाटक उसके सदस्य तथा सहानुभूति रखने वालों की गैरकानूनी गतिविधियां देखी गई।

दूसरे धर्मों का भी अपमान करना सिखाते थे Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned


Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned सिर्फ इतना ही नहीं जाकिर नाइक युवाओं की जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तन को जायज मानते थे। अधिसूचना में आगे यह कहा गया है कि जाकिर नाइक की संस्था युवाओं के इस्लाम में जबरन धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहा है। वो आत्मघाती बम विस्फोट को ही सही ठहरा था है तथा हिंदूओ, हिंदू देवताओं तथा अन्य धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करता है। दूसरे धर्म के खिलाफ भी अपमानजनक है।

कैसे खेत में इतना काम करती हैं औरतें, मेरी तो हालत ख़राब हो गई

भारत के 100 सबसे ताकतवर लोगों में PM Modi, जानिए मुख्यमंत्री योगी तथा अखिलेश यादव का क्या है स्थान


Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned अधिसूचना में यह कहा गया है कि जाकिर नाइक की संस्था धन जुटाने के लिए खाड़ी देशों की तरफ रुख करती थी। इसके लिए भी जाकिर नाइक खुद ही खाड़ी देशों की यात्रा करते थे। जाकिर नाइक खाड़ी देशों में कई एनजीओ एवं सेल तथा ट्रस्ट खोले हैं। इन सारे का उद्देश्य मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ ढ़केलना था।

केंद्र सरकार का कहना है कि Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned



Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned केंद्र सरकार का यह कहना है कि यह संगठन ऐसी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा तथा देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने, सद्भाव तथा शांति को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इससे पहले भी नवंबर 2006 में जाकिर नायक की आईआरएफ पर 16 नवंबर 2021 तक के लिए केंद्र की तरफ से ऐसा ही प्रतिबंध लगाया गया था।

Zakir Naik’s Islamic Foundation Banned




Recent Posts