Wrestlers Protest: बीते डेढ़ महीने से जारी पहलवानों का धरना प्रदर्शन भले ही खत्म हो गया हो पर देश के नामी रेसलर मामले के समाधान तक पीछे हटना नहीं चाहते हैं । शनिवार को पहलवानों के समर्थन में हरियाणा में हुई महापंचायत के बाद बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने सरकार को मुद्दे के समाधान के लिए 15 जून तक का अल्टीमेटम दिया है ।
पहलवानों ने चेतावनी दी है कि डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी जब तक नहीं होती तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। पहलवानों ने कहा कि 15 जून तक मामले का हल नहीं निकलता तो 16–17 जून को वह अगले कदम का ऐलान करेंगे।
इस पोस्ट में
Wrestlers Protest, बीती 10 जून को पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत में किसान और खाप पंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में मौजूद खाप नेताओं ने पहलवान बेटियों के समर्थन में सरकार से न्याय की गुहार लगाई वहीं बजरंग पुनिया ने कहा कि हम अपनी बहन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं । उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 जून तक यदि समाधान नहीं निकला तो हम फिर से जंतर मंतर पर धरना देंगे।
उन्होंने कहा कि सभी खाप पंचायत और किसान नेता उनके साथ हैं और हमारे अगले कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं । पुनिया ने कहा कि हमारा आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक कुश्ती संघ का पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं हो जाता।
सोनीपत में शनिवार को हुई खाप पंचायत में साक्षी मलिक ने ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग उठाई। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि कुश्ती संघ का पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण जब तक बाहर रहेगा पहलवान बहन बेटियों में डर का माहौल बना रहेगा । उन्होंने कहा कि यदि सरकार ब्रजभूषण को अरेस्ट नही करती है तो हम एशियन गेम्स नही खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है और हम सच्चाई की लड़ाई जारी रखेंगे। साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार को इस मामले का हल निकालना ही होगा वरना हम एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे।
बीवी के रहते हुऐ भी साली को भगा लाए, विकलांग है पर रखते है दो बीबियो का शौक
रेलवे में अपनी नौकरियों पर लौटे पहलवान, क्या खत्म हो गया रेसलर प्रोटेस्ट? जानिए क्या कहा पहलवानों ने
बीती 7 जून को बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी । खेल मंत्री एवम पहलवानों के बीच हुई इस बैठक के बाद साक्षी मलिक ने कहा था कि हमने 15 जुलाई तक आंदोलन को स्थगित कर दिया है और सरकार 28 मई को पहलवानों के खिलाफ दायर की गई एफआईआर को वापस लेगी । वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद कहा कि मामले में 18 जून तक चार्जशीट दायर करने को कहा गया है। वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद का चुनाव 30 जून तक संपन्न करवाया जायेगा ।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान अब अपने बयान से मुकर गई है । नाबालिग के पिता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी जो कि बदले की भावना से प्रेरित थी। नाबालिग के पिता ने कहा कि अब वह इसे सुधारना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि हम कोर्ट की बजाय सच को यहीं सामने लाना चाहते हैं । वहीं इस मुद्दे पर केंद्र में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।
भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवम बीजेपी विधायक ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण एवम अन्य आरोप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के नामी पहलवान बीते 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं । इससे पहले इसी वर्ष जनवरी में पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर में कुश्ती संघ के खिलाफ धरना दिया था जिसमें खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था ।
बता दें कि पूर्व डब्ल्यूएफआई चीफ ब्रजभूषण शरण के खिलाफ नाबालिग पहलवान सहित 7 खिलाड़ियों ने यौन शोषण,क्षेत्रवाद,भेदभाव जैसे आरोप लगाए थे जिसपर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है ।