Wrestlers Protest: कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर अब नया मोड़ आ गया है । बुधवार रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच कथित रूप से झगड़ा और हाथापाई हुई । कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे रेसलर्स ने दिल्ली पुलिस के सिपाहियों पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है ।
पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट से गाली गलौज की और धरने में शामिल दो लोगों से मारपीट भी की है । पहलवानों ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक चिट्ठी भी लिखी है और कार्यवाही की मांग करते हुए अपने मेडल्स लौटाने की भी धमकी दी है ।
इस पोस्ट में
जंतर मंतर पर बीते कई दिनों से धरना दे रहे अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों बजरंग पुनिया,विनेश फोगाट, साक्षी मलिक आदि ने पुलिस पर अभद्रता एवम मारपीट करने का आरोप लगाया है । खिलाड़ियों ने कहा कि रात में बारिश होने की वजह से गद्दे भीग गए थे जिस वजह से सोने के लिए बाहर से फोल्डिंग मंगवाई गई थी। पहलवानों ने आरोप लगाया कि जो लोग फोल्डिंग ला रहे थे पुलिस ने उन्हें रोका और अभद्रता की ।
रेसलर्स ने कहा कि पुलिस हमें किसी भी तरह से यहां से हटाना चाहती है और उन्होंने इसी वजह से हमारे साथ दुर्व्यवहार किया। महिला रेसलर विनेश फोगाट ने मीडिया से बात की और रोते हुए कि वो लोग हमें अगर मारना चाहते हैं तो मार दें ।
23 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं । पूर्व रेसलर राजवीर ने कहा कि कुछ लोग हमारे लिए फोल्डिंग ला रहे थे जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका। विरोध करने पर एक सिपाही धर्मेंद्र जो शराब के नशे में था उसने महिला पहलवानों के साथ बत्तमीजी की और गाली गलौज भी किया ।
इतना ही नहीं पूर्व पहलवान ने कहा कि पुलिस ने हमारे साथ मारपीट भी की जिसमें बजरंग पुनिया के साले दुष्यंत और राहुल के सिर में कुछ चोटें आई हैं । पहलवान ने आरोप लगाया कि पुलिस हम तक डाक्टरों को भी पहुंचने नहीं दे रही थी । वहीं धरने में शामिल विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की पत्नी और रेसलर संगीता फोगाट ने भी आरोप लगाया कि उनके साथ भी गाली गलौज की गई ।
जहां एक तरफ रेसलर्स कह रहे हैं कि उन्होंने बारिश में गद्दे भीगने की वजह से फोल्डिंग ऑर्डर किए वहीं पुलिस का कहना है कि धरना स्थल पर फोल्डिंग आप नेता सोमनाथ भारती ट्रक में भर कर लाए थे जिसकी इजाजत नहीं मांगी गई थी । वहीं बजरंग पुनिया ने कहा कि फोल्डिंग हमने मंगवाए थे और हम उन्हे अंदर ले जा रहे थे जब पुलिस ने हमें रोक लिया । उन्होंने कहा कि घटना के समय सोमनाथ भारती वहां नहीं थे ।
डिप्टी कमिश्नर प्रणव तयाल ने कहा कि सोमनाथ भारती ने फोल्डिंग लाने की अनुमति हमसे नहीं ली थी जिस वजह से उन्हें रोका गया । इस पर भारती के समर्थक उत्तेजित हो गए और जबरदस्ती फोल्डिंग ट्रक से निकालने लगे । उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद थोड़ी सी कहासुनी हुई थी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसके बाद सोमनाथ भारती सहित 2 अन्य को हिरासत में लिया गया है ।
Wrestlers Protest, मीडिया से बातचीत करते हुए रेसलर बजरंग पुनिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार हम पर धरना खत्म करने का दबाव डाल रही है । उन्होंने कहा कि अब हम पुलिस की गुंडागर्दी नहीं सहेंगे । बजरंग पुनिया ने किसान और किसान नेताओं से उनका साथ की अपील की है । उन्होंने किसान नेताओं को धरने में शामिल होने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे,आप हमारे साथ जैसे भी हो सके आइए।
पत्रकारिता के नाम पर देखिए छोटी बच्ची से कर रहे हैं कैसे कैसे सवाल
धरने में शामिल विनेश फोगाट ने रात हुई इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है । विनेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने हमारे साथ गाली गलौज की,धमकाया और जानलेवा हमला किया । इतना ही नहीं चिट्ठी में विनेश ने लिखा कि पुलिस लगातार हम पर धरना बंद करने और जगह खाली करने के लिए धमका रही है । उन्होंने कमिश्नर से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की अपील की है । इतना ही नहीं बुधवार रात हुई घटना के बाद विनेश फोगाट ने ऐलान किया कि पहलवान नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर जीते गए सभी मेडल वापस लौटाएंगे ।
विनेश फोगाट की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि एसीपी धर्मेंद्र ने उनसे गाली गलौज की और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी ।
23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं । बता दें कि इसी वर्ष जनवरी में भी पहलवानों ने ब्रजभूषण शरण और कोच के खिलाफ यौन शोषण,भेदभाव और क्षेत्रवाद के आरोप लगाते हुए धरना दिया था । इसके बाद खेल मंत्रालय ने एक जांच कमेटी बनाई थी । वहैं 23 अप्रैल से पहलवान जांच कमेटी की जांच से असंतुष्ट होकर फिर से धरने पर बैठ गए थे।
पहलवानों का आरोप था कि जांच को उनसे छिपाकर रखा जा रहा है । बता दें कि कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण पर 7 महिला रेसलर ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है जिसपर दिल्ली पुलिस जांच कर कार्यवाही कर रही है ।