Sharad Pawar Withdrew Resignation: राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की समिति ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर, पार्टी के अध्यक्ष का पद छोड़ने के शरद पवार के फैसले को नामंजूर किया था।
इस पोस्ट में
राकांपा की कमेटी (NCP Party Meeting) ने शरद पवार के इस्तीफे का स्वीकार किया। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस बात की जानकारी दी थी। प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले ही एनसीपी के मुखिया शरद पवार जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए कमेटी का गठन करते हुए नए अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी सुपुर्द की थी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कमेटी में पहला नाम उनका ही था और जब श्री शरद पवार जी (Sharad Pawar Resigns) ने अपने इस्तीफे की बात की तब सभी उस कार्यक्रम में मौजूद थे।
पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी लोगों ने इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। प्रफुल्ल पटेल समेत सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिर्फ पार्टी को ही नहीं बल्कि राज्य और देश की राजनीति को भी शरद पवार की जरूरत है। कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर करते हुए सभी सदस्यों की मंजूरी से या निर्णय लिया है।
शरद पवार ने शुक्रवार (5 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने का एलान किया। उन्होंने (Sharad Pawar Withdrew Resignation) कहा कि मैं सभी की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता और अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग का सम्मान करता हूं। मैं NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का फैसला वापस लेता हूं।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने सभी नेताओं ने मिलकर पवार साहब से मुलाकात की थी और उनको अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध भी किया था। इस समय एक देश और पार्टी को शरद पवार जी की जरूरत है। सिर्फ एनसीपी नेता ही नहीं बल्कि अन्य वरिष्ठ नेता और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उन्हें पार्टी का प्रमुख बने रहने की अपील की है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि शरद पवार साहब ने किसी को बिना बताए ही यह फैसला ले लिया था। पार्टी के नेता और सभी कार्यकर्ताओं की मांग पर विचार करते हुए बैठक की गई और सभी की सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी ने इस इस्तीफे को खारिज किया और शरद पवार जी को अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया।
जंतर–मंतर पर आधी रात तक चला ड्रामा, रेसलर्स ने किया मेडल लौटाने का ऐलान, जानें पूरा मामला
जिसको मोदी जी अपनी बेटी बोले वो सड़क पर बैठे रो रही
किसी भी शुक्रवार को मुंबई में पार्टी कार्यालय के बाहर राकांपा कार्यकर्ताओं ने राकांपा प्रमुख शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी की थी। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने बताया कि शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक में, प्रफुल्ल पटेल शरद पवार (Sharad Pawar Resigns) के इस्तीफे को खारिज करने का प्रस्ताव पेश कर उनसे अपना फैसला वापस लेने का अनुरोध करेंगे।
NCP चीफ ने कहा कि जितने भी लोगों ने अपना इस्तीफा दिया है हमनें उन सभी का इस्तीफा अस्वीकार किया है। पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल से माफी मांगते हुए कहा कि मेरे रिटायरमेंट की बात अजित पवार जानते थे। यही वजह थी कि वो मेरी इस बात का समर्थन कर रहे थे। शरद पवार ने आगे यह भी कहा कि, अब मैं पार्टी के लिए नए उत्साह के साथ काम करूंगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी नेता और भतीजे अजित पवार की अनुपस्थिति के बारे में सवाल पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर कोई मौजूद नहीं हो सकते। कुछ लोग यहां हैं और कुछ लोग नहीं हैं।