Young Divorced Girl: भारत में बाल विवाह पर अब भले ही रोक लगा दी गयी हो लेकिन अब भी भारतीय समाज में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं । पुरानी रूढ़ि और परंपराओं की आड़ में छोटी छोटी बच्चियों की शादियां बहुत कम उम्र में कर दी जाती हैं । ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले चर्चा में आया जिसने भारतीय समाज की रूढ़ि को एकबार फिर से उजागर कर दिया था । यूपी के श्रावस्ती जिले की रहने वाली फातिमा मांगरे की कहानी किसी को भी शर्मसार करके रख देगी । यूपी की फातिमा मांगरे के नाम दुनिया मे सबसे कम उम्र की तलाकशुदा लड़की के रूप में दर्ज है।
इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की रहने वाली फातिमा मांगरे की उम्र जब मात्र 4 वर्ष थी तभी उसका निकाह 10 साल के अर्जुन बकरीदी से कर दिया गया । जिस उम्र में फातिमा खेलती कूदती और पढ़ना लिखना सीख रही थी उस वक्त उसकी शादी उसके माता पिता ने करवा दी । 4 साल की उम्र की फातिमा को पता ही नहीं था कि उसकी शादी हो गयी ।
फातिमा और अर्जुन की शादी भले ही कर दी गयी थी लेकिन फातिमा को उसके माता पिता ने घर मे ही रखा हुआ था और लड़के वालों से कहा गया था कि 18 साल की उम्र में फातिमा को ससुराल भेजेंगे । हालांकि शादी के 4 साल बाद ही फातिमा का पति अर्जुन बकरीदी और उसके परिवार वाले ‘गौना’ लेकर आ गए और ‘दुल्हन’ को विदा कराने की जिद करने लगे । यद्यपि फातिमा के पिता ने बेटी को ससुराल नहीं भेजा और उसकी कम उम्र का हवाला देते हुए भेजने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों परिवारों में दरार आ गयी ।
वहीं 4 साल की उम्र में बेटी की शादी करने के बाद पिता अनिल मांगरे को अपनी गलती का अहसास हुआ । अनिल मांगरे बताते हैं कि मुझसे गलती हुई । मुझे अपनी बेटी की शादी उस उम्र में नहीं करनी चाहिए थी और उसे उसका बचपन जीने देना चाहिए था। वह आगे कहते हैं कि अब वह अपनी भूल सुधारेंग और बेटी को पढ़ाएंगे-लिखाएँगे । यही नहीं उन्होंने बाल विवाह को गलत ठहराते हुए 4 साल की उम्र में शादी करने को गलत माना और इस शादी को तोड़ने का निर्णय लिया ।
क्या आप जानते हैं ऐसे शख्स के बारे में? जो बिना हेलमेट पहने धड़ल्ले से घूमता है सड़क पर
कूड़ा बिनने वाली दो लड़कियां ग्रेजुएशन करती हैं 98% marks से, इलाहबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं
गौने में न भेजने के बाद फातिमा और अर्जुन बकरीदी के परिवारों में दरार आ गयी और झगड़ा भी हुआ । जिसके बाद फातिमा के पिता अनिल मांगरे ने बेटी को इस रिश्ते से बाहर निकालने की ठान ली । इसमें उनकी मदद की राष्ट्रीय महिला आयोग ने जिन्होंने बच्ची फातिमा को अर्जुन से तलाक दिलवाने में अहम भूमिका निभाई ।
Young Divorced Girl, महिला आयोग की मदद से फातिमा को 8 साल की उम्र में अपने ‘पति’ अर्जुन बकरीदी से तलाक मिल गया । 2013 में मिले इस तलाक के बाद यह दुनिया का पहला ऐसा मामला हो गया जिसमें किसी लड़की को इतनी कम उम्र में तलाक मिला हो । बता दें कि यूपी के श्रावस्ती जिले की फातिमा दुनिया की सबसे कम उम्र की तलाकशुदा लड़की हैं । फातिमा को जब तलाक मिला तब उसकी उम्र 8 साल थी जबकि उसके पति अर्जुन बकरीदी की उम्र 14 वर्ष थी । बाल विवाह का यह मामला अपने आप मे अनूठा तो है ही साथ मे भारतीय समाज की रूढ़ियों को भी दर्शाता है ।