Categories: Viral News

World First Underwater City: इस देश में चल रही है समंदर के अंदर शहर बसाने की तैयारी, 5 हजार लोग रह सकेंगे, मिलेंगी होटल, मॉल जैसी लक्जरी सुविधाएं

Published by
World First Underwater City

World First Underwater City: पृथ्वी में ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां इंसान ने अपनी पैठ न बना ली हो , धरती के इस छोर से उस छोर तक में हर कहीं इंसान या तो रह रहा है या फिर रहने की योजना बना रहा है । पर अब इससे भी एक कदम आगे बढ़कर मनुष्य समंदर के अंदर रहने की प्लानिंग में जुटा है । आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है यानी समंदर के भीतर इंसान को बसाने की तैयारी चलने लगी है ।

बता दें कि Ocean Spiral नाम के इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत समंदर के भीतर पानी के बीचों बीच एक ऐसा शहर बसाया जाएगा जिसमे 5000 लोग रह सकेंगे । यही नहीं इस शहर में हर वो सुविधा होगी जो हम धरती के ऊपर उपयोग कर रहे हैं । अंडरवाटर इस शहर में होटल, जिम,मार्केट, मॉल, ऑफिस, वर्कप्लेस सहित सारी लक्जरी सुविधाएं होंगी । बता दें कि यह Ocean spiral चौड़ाई में फुटबॉल के लगभग 4 मैदानों के बराबर होगा ।

World First Underwater City इस देश मे बनेगा अंडरवाटर सिटी

World First Underwater City

Ocean Spiral नाम के इस प्रोजेक्ट को समंदर से घिरे देश जापान में बनाने की तैयारी चल रही है । जापान की मल्टीनेशनल आर्किटेक्चर कम्पनी Shimizu Corporation इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है । यह आर्किटेक्चर कम्पनी इससे पहले भी इसी तरह के प्रोजेक्ट्स कर चुकी है । बता दें कि यह जापानी कम्पनी इनोवेटिव आईडियाज पर पहले भी काम करती रही है जब उसने पहले फ्लोटिंग बोटेनिकल सिटी बनाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया था ।

इसके अलावा इस कम्पनी ने लूना रिंग, अंतरिक्ष मे होटल आदि तमाम प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है । कम्पनी का कहना है कि इस अंडरवाटर सिटी में उच्च तकनीक का उपयोग करके मानव उपयोग हेतु हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ।

सुनामी और भूकंप के खतरों के बीच बसे जापान में हो रही वैकल्पिक जगह की तलाश

World First Underwater City

प्राकृतिक आपदाओं से घिरे जापान में सुनामी और भूकंप आते ही रहते हैं । साल में कई बार आने वाले ये तूफान और सुनामी इस देश को भारी क्षति पहुंचाते हैं । साल 2011 में आई इस देश की सुनामी तो याद ही होगी जिसने जापान में भारी तबाही मचाई थी । जापानी कम्पनी Shimizu Corporation अब इसी बात को ध्यान में रखकर देश के लोगों को वैकल्पिक स्रोत उपलब्ध करवाने के अंतर्गत कार्य कर रही है । बता दें कि अंडरवाटर सिटी के प्रोजेक्ट में इस आर्किटेक्चर कम्पनी का सहयोग टोक्यो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के अलावा जापान सरकार भी कर रही है ।

World First Underwater City ऐसे बसाया जाएगा शहर

World First Underwater City

Ocean Spiral का ढांचा इस तरह से बनाया जाएगा कि यह समंदर के अंदर 3 जोन में बंटा होगा । समंदर के अंदर स्पाइरल वे के रास्ते करीब 200 मीटर जाने पर ब्लू गार्डन बना होगा । बता दें कि इसी ब्लू गार्डन में इंसान रहेंगे और यहीं पर उनकी सारी जरूरतों का सामान उपलब्ध होगा । मार्किट, मॉल, होटल आदि इसी ब्लू गार्डन में मौजूद होंगे । यह जगह इस पूरी अंडरवाटर सिटी का बेस जोन होगा । यहां बने 75 फ्लोर में इंसानी गतिविधियां संचालित होंगी । यहीं पर इंसान के रहने के लिए घर, होटल और काम करने के लिए ऑफिस आदि होंगे ।

World First Underwater City बता दें कि इस पॉड के लिए हाइड्रोलिक प्रेशर के उपयोग से Desalinated water की सप्लाई की जाएगी । इसके बाद इस ब्लू गार्डन के नीचे 15 किलोमीटर का स्पाइरल मार्ग बनाया जाएगा जो कि समंदर के अंदर बनी अर्थ फैक्ट्री तक ले जाया जाएगा । बता दें कि इस अर्थ फैक्ट्री में साइंटिफिक लैब बनी होगी । इसी अर्थ फैक्टरी में ब्लू गार्डन के लिए जरूरी खाने पीने के सामान, ऊर्जा का उत्पादन आदि किया जाएगा ।

अब उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में बनेगा स्विमिंग पूल, तैरते हुए जाइए

Neha Kakkar ने पहली बार बनवाया रोहनप्रीत के नाम का टैटू, इमोशनल हुए रोहनप्रीत

कब तक बन जायेगा यह अंडरवाटर शहर और कितनी आएगी लागत

World First Underwater City

इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही आर्किटेक्चर कम्पनी Shimizu Corporation साल 2014 से इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी तकनीक हासिल करने के प्रयास में जुटी हुई है । जापान के विभिन्न मंत्रालयों के सहयोग से समंदर के अंदर बनाये जाने वाले इस अंडरवाटर सिटी की लागत करीब 16 बिलियन पाउंड( करीब 1534 अरब रुपये) आने की संभावना है । बता दें कि इस अंडरवाटर शहर को बनाने में सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाएगा और इसका बाहरी ग्लोब आवरण ट्रांसपेरेंट फाइबरग्लास का होगा । यह न सिर्फ मजबूत होगा बल्कि यह प्राकृतिक आपदाओं से भी सुरक्षित रहेगा ।

5000 लोगों की सुविधा के लिए बसाए जा रहे इस अंडरवाटर सिटी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तकनीकी टीमों के अलावा मेरीटाइम एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट पर भी काम होना है ऐसे में कम्पनी का लक्ष्य साल 2035 तक इस अंडरवाटर सिटी को बसाने का है ।

Recent Posts