Categories: क्रिकेट

Women World Cup 2022: एलीसा हीली ने किया कमाल; ऑस्ट्रेलिया 7 वें खिताब की ओर

Published by
Women World Cup 2022

women world cup 2022: न्यूजीलैंड में आयोजित महिला क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच Christchurch में जारी है, जहां पिछली दफे की चैंपियन और 4 बार की विजेता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चल रहा है।

women world cup 2022 में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला हुआ गलत

women world cup 2022

इंग्लैंड की अनुभवी कप्तान हीथर नाईट का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली और हेन्स की सलामी जोड़ी ने गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी कर डाली।इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका देते हुए दोनों ने सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को पहाड़ सा स्कोर खड़ा करने की ओर अग्रसर कर दिया।

हीली की रिकार्डतोड़ पारी

women world cup 2022

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने बिना दबाव बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 160 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।यह उनका इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक है।इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने शतक जमाकर टीम को विजयी बनाया था।ज्ञात हो कि एलिसा हीली का यह करियर का छठा शतक है।

पति स्टार्क ने हौसला अफजाई किया

women world cup 2022

ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम के सदस्य और घातक गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दर्शक दीर्घा में खड़े होकर हीली के शतक बनाने पर हौसलाअफजाई किया।ज्ञात हो कि स्टार्क विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली के पति हैं और वह उनके हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम में फाइनल मैच देखने आए हैं।

जहर वाली टॉफी किसने खिलाई थी बच्चों को, 20 साल पहले भी किसी ने खिलाई थी जहर वाली टॉफी

श्रीलंका में लगा आपातकाल, राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास के बाहर प्रदर्शन हुआ उग्र

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 356 रन बनाए।हीली के 160 रनों की रिकार्डतोड़ पारी के अलावा हेन्स ने 68 और बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ 47 गेंदों में 62 रन बनाए।इंग्लैंड की गेंदबाजी असरहीन रही और शर्बसोल के 46/3 के अलावा अन्य गेंदबाज विफल रहे।

इंग्लिश कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी के निर्णय की हो रही आलोचना

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट के टॉस जीतने के बावजूद इस दबावभरे फाइनल मैच में बाद में बल्लेबाजी करने के फैसले की क्रिकेट जगत में आलोचना की जा रही है।हालांकि उन्होंने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि हैडिंगले ओवल में दूसरी पारी में गिरने वाली ओस के चलते उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी।उन्होंने कहा ड्यू फैक्टर की वजह से बाद में बल्लेबाजी करनी आसान हो जाती है।हालांकि उनका यह फैसला उन पर भारी पड़ता दिख रहा है।और पिछली बार का चैंपियन इंग्लैंड फाइनल गंवाता नजर आ रहा है।

women world cup 2022

Recent Posts