इस पोस्ट में
मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का है जहां एक महिला ने अपने बच्चों को कीटनाशक दवा पिला दी और साथ में खुद भी कीटनाशक दवा पी ली। जब एक बच्चे ने अपनी मां की यह बात सबके सामने बता दी तो गांव में तहलका मच गया। जब 14 बच्चे ने मोहल्ले के लोगों को यह बात बताई तो पड़ोसियों ने आनन-फानन में महिला और उसके बच्चों को अस्पताल भेज दिया। लेकिन सवाल ये उठता है कि कौन सी मजबूरी थी कि एक मां को अपने बच्चों को जहर देकर मार डालने की कोशिश करनी पड़ी और खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की। यह मामला कोई नया नहीं है इस प्रकार के मामले पहले भी हो चुके हैं। लेकिन हमें उससे मनो स्थिति को समझना चाहिए कि कब कोई मां अपने ही बच्चों को मजबूरी में जहर देकर मार डालने कि सोचने लगे।
महिला का नाम सरोजा है और उसके बच्चे करिया, नेहा और मोनू हैं। सरोजा और उसके तीन बच्चे करिया नेहा और मोनू की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले महिला सरोजा के पति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। सरोजा के चार बच्चे हैं शुक्रवार 17 दिसंबर कि सुबह किसी बात को लेकर सरोजा ने अपने चारों बच्चों को दवा पिला दी। जिसमें से एक बच्चा छूट कर भाग गया और 3 बच्चों ने और सरोजा ने दवा पी ली। जिला अस्पताल के आईसीयू में इन लोगों का इलाज किया जा रहा है। सभी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।