गजब की बारात निकाली, हमेशा दूल्हा बारात लेकर जाता है लेकिन इस बार दुल्हन ने घोड़ी पर चढ़कर निकाली बरात, पहले पहुंची दूल्हे के घर उसके बाद से हुई शादी

Published by
दुल्हन ने घोड़ी पर चढ़कर निकाली बरात

हमेशा तो ऐसा ही होता है कि दूल्हा ही दुल्हन के घर बारात लेकर जाता है। लेकिन इस बार ठीक इसके विपरीत हुआ है। आपको बता दें कि बिहार के गया में ही एक दुल्हन बरात लेकर दूल्हे के घर पहुंची। दूल्हे के घर पेशे से ‘एयर हॉस्टेस’ घोड़ी पर बैठ कर पहुंची। यह शादी भी यहां के लोगों के लिए उनके बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

सबसे पहले दुल्हन जीत मुखर्जी के घर पहुंची.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस में सीनियर एयर होस्टेस अनुष्का गुहा ही घोड़ी पर बरात लेकर दूल्हे के घर पहुंची। वो शादी के स्थान पर ऐसे ही पहुंची। साथ ही साथ उनके घर परिवार वाले दोस्त सारे बैंड बाजा के साथ नाचते हुए वहां पर पहुंचे। सबसे पहले दुल्हन अपने दूल्हे जीत मुखर्जी के घर पहुंची। हालांकि जीत मुखर्जी कोलकाता बेस्ड बिजनेसमैन है। दूल्हा भी इसके बाद से कार में बैठकर बारात में शामिल हुआ तथा दोनों ही समारोह स्थल पर पहुंचे।

दुल्हन की मां ने बताया…

इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है

दुल्हन की मां सुष्मिता गुहा के अनुसार बेटी बचपन से ही यह सवाल करती थी कि दूल्हा ही क्यों घोड़ी पर बैठ कर आता है, दुल्हन क्यों नहीं..?? वो यह भी कहती थी कि एक दिन वो इस परंपरा को जरूर तोड़ेंगी तथा इसके साथ ही घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर पहुंचेंगी।

Share
Published by

Recent Posts