Categories: Viral News

Wife Beaten Husband: पत्नी बहुत मारती है, पीड़ित पति का दर्द सुनकर हैरान रह गए पुलिस वाले, जानिए क्या है पूरा मामला

Published by
Wife Beaten Husband

Wife Beaten Husband: पति और ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर महिलाओं के थाने पहुंचकर शिकायत करते तो आपने बहुत बार सुना होगा। पति के द्वारा महिला को पीटने एवं उस पर जुल्म की दास्तां भी सुनी होगी। मगर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से जो मामला सामने आया है। उसने पुलिस ही नहीं थाने में मौजूद लोगों के भी होश उड़ा दिए हैं। बता दें कि इस बार कोई महिला नहीं बल्कि पुरुष अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर सिन्दुरिया थाना पहुंचा। थाने में मौजूद प्रभारी निरीक्षक के पास जाते ही युवक पत्नी से बचने के लिए गिड़गिड़ाने लगा।

Wife Beaten Husband

पत्नी ने कहा- आरोप बेबुनियाद है

यह गुहार लगाई कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए। वो मुझे मारती-पीटती रहती है। पति और पत्नी के बीच रिश्ते की खटपट देख पुलिस भी हैरान हो गई। पत्नी से बात हुई। इस पर वह बोली कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। पति पैतृक संपत्ति को दलालों के चढ़ाने पर बेच रहे थे। खेत बेचने का विरोध करने पर वो अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने भी इस मामले में पति और पत्नी को समझाया एवं परिवार परामर्श केंद्र के जरिए इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

पति ने कहा- उसकी पत्नी उसे मारती-पीटती है

आपको बता दें कि यह मामला सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शनिवार को जज सुनवाई के दौरान एक पीड़ित प्रभारी निरीक्षक के सामने पेश हुआ। प्रार्थना पत्र देकर यह बताया कि उसकी पत्नी उसे मारती-पीटती है। हर समय गाली गलौज करती हैं। नौकरो जैसा सुलूक करती है। बुजुर्ग मां को भी परेशान करती है। उससे आजिज आकर अलग रहने लगा, वह धमकाती है। बच्चों का भी देखभाल नहीं करती हैं। दिन भर फोन पर बात करती है। ससुर से शिकायत करने पर वो पत्नी का पक्ष लेते हैं। पति की शिकायत पर सिन्दुरिया पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके पत्नी से बात की।

आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट

भाई ने बहन को 2000 रुपये देने से पहले स्टाम्प पेपर पर लिखवाया और करवाये दस्तखत

Wife Beaten Husband

दोनों की शादी 20 वर्ष पहले हुई

Wife Beaten Husband, पता यह चला कि दोनों की शादी 20 वर्ष पहले हुई है। दोनों से एक बड़ी बेटी और एक बेटा है। 2018 में महिला का चयन रोजगार सेवक पद पर हुआ। प्रारंभिक जांच के बाद से पुलिस की पूछताछ में महिला का यह कहना है कि एक दलाल उसके पति को बहका कर जमीन बेचवाने की साजिश कर रहा था। इसको लेकर वो पति को समझा रही थी। जमीन बेचने से मना करने पर आए दिन विवाद हो रहा है। पति ने जो आरोप लगाया वो झूठा है।

गौरतलब है कि सिन्दुरिया प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव ने यह बताया कि थाने पर जनसुनवाई के दौरान एक पति अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर आया था। जमीन बेचने को लेकर विवाद है। दोनों की काउंसलिंग कराई जाएगी। समस्या का समाधान कराने की भी कोशिश की जाएगी।

Recent Posts