Categories: Corona Update

वैक्सीन के क्रेडिट का असली हकदार कौन

Published by

जो हमारे बड़े मीडिया चैनल आज तक, रिपब्लिक एबीपी न्यूज़, ज़ी न्यूज़ है वह वैक्सीन का क्रेडिट प्रधानमंत्री मोदी जी को मानते हैं। तो सवाल यह है कि क्या सच में वैक्सीन का क्रेडिट प्रधानमंत्री मोदी जी को दिया जाना चाहिए।और दिया जाना चाहिए तो क्यों दिया जाना चाहिए क्या योगदान है प्रधानमंत्री मोदी जी का वैक्सीन खोज में।

क्या प्रधानमंत्री मोदी जी ने वैक्सीन की खोज की है या फिर वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने योगदान दिया है। या फिर कल 16 जनवरी 2021 के दिन कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान मैं मोदी जी ने पहला टीका खुद को लगवाया है। यदि इन सब में प्रधानमंत्री मोदी जी ने योगदान नहीं दिया है तो फिर किस आधार पर हमारी गोदी मीडिया मोदी जी को वैक्सीन गुरु का खिताब देते हैं।

हद तो तब हो गई जब मां तुझे सलाम के स्थान पर मोदी तुझे सलाम और बिना कुछ किए देवदूत की उपाधि दे दी। अपने खुद का प्रचार भी कोई सीमा में रहकर ही करता है लेकिन भाजपा नेताओं की तो कोई सीमा जैसी बनी ही नहीं है। कोरोना काल में शुरुआती दिनों में जो परेशानियां आए डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों को कम सुविधाओं में कोरोना पीड़ितों का इलाज करना पड़ा कोई पीपीटी किट के अभाव में परेशान हुआ और कोई दस्तानों के। जो इस कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियां निभाते निभाते शहीद हो गए उन्हें भी कोरोना योद्धा का खिताब लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ा। और आज मोदी जी अपने मुंह से ही खुद को देवदूत का खिताब देकर प्रचार कर रहे हैं।

हमारे भारत देश के मुख्यधारा के न्यूज़ चैनल कम से कम एक बार तो असली वैक्सीन गुरु (वैक्सीन के खोजकर्ता) को अपने न्यूज़ चैनल पर लाते तो दुनिया देखती यह है भारत क असलीे वैक्सीन गुरु जिन्होंने वैक्सीन की खोज की है।

Share
Published by

Recent Posts