White Hair Treatment: कम उम्र में उगने वाले सफेद बालों के इलाज लिए आपने कई नुस्खे ट्राई किए होंगे, लेकिन एक बार इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) का भी इस्तेमाल करके अवश्य देखें.
इस पोस्ट में
इमली की पत्ती Premature White Hair: छोटी उम्र में सिर पर सफेद बाल आ जाना आजकल एक साधारण सी बात हो गई है, लेकिन इसकी कारण से युवाओं के दिमाग में जबरदस्त टेंशन पैदा हो जाती है. पके हुए बाल युवाओं लिए शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का वजह बन जाता है।अगर आप इससे छुटकारा पाने के लिए आप केमिकल युक्त हेयर डाई का प्रयोग करेंगे तो बालों में रूखापन आ सकता है, ऐसे में आप एक अलग तरह के देसी दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका असर कुछ ही दिनों में नजर आने लगता है.
अगर पच्चीस से तीस साल की उम्र में आपके बाल भी पकने लगे हैं तो इसके लिए इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) का इस्तेमाल इलाज के लिए किया जा सकता है. इसमें विटामिंस और मिनरल्स की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. ये सिर्फ बालों को सेहतमंद बनाने में ही मदद नहीं इसके अलावा इससे शरीर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करते है. जहां तक बालों की बात है इसकी एंटी-डैंट्रफ और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज बहुत काम में आती है.
बालों की अच्छी सेहत के लिए आप इमली की पत्तियों का हेयर पैक (Tamarind Leaves Hair Pack) बना कर तैयार कर सकते हैं, या इसकी मदद से स्प्रे (Hair Spray) भी बनाया जा सकता है.
1. दवा तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन के पात्र में 5 कप पानी लें और इसमें आधा कप इमली की पत्तियों को मिक्स कर लें. अब इसको उबाल कर फिर इसके ठंडे होने का इंतजार करें और आखिर में बालों में लगाने के कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें.
2. इमली की पत्तियों का हेयर पैक अच्छे से तैयार करने के लिए कुछ पत्तों को दही के साथ मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर बारीक कर लें, जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे बालों में हल्के मसाज करते हुए ठीक से लगाएं. इसके सूख जाने के बाद बाल को साफ पानी से धो लें.
दलित महिला के साथ निर्भया जैसा घिनौना अपराध , दलित होकर राजपूत लड़के से शादी की
फर्जी निकला Love Jihad का मामला, मुस्लिम लड़के को फंसाने के लिए बीजेपी नेता ने हायर की थी लड़की
White Hair Treatment, इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) में natural hair coloring एजेंट्स पाए जाते हैं, इसको कुछ हफ्तों तक प्रयोग करने से न सिर्फ सफेद बाल फिर से काले होने लगेंगे, बल्कि इससे बालों के गिरने से रोकने मदद तथा रूखापन, कमजोर बालों के जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
Disclaimer: यहां दी गई कोई भी जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर ही आधारित है. इसे प्रयोग से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 न्यूज चैनल सिर्फ ‘भारत एक नई सोच’ पर