इस पोस्ट में
राज्यों ने ब्लैक फंगस (black fungus) को महामारी घोषित किया है सफेद फंगस (White Fungus) नामक संक्रमण भी कुछ लोगों को प्रभावित करता पाया गया है बिहार के पटना में White fungus के नए मामले मिले हैं और यह संक्रमण ब्लैक फंगस (Black Fungus) से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इससे शरीर के प्रत्येक हिस्से में इंफेक्शन फैल रहा है । व्हाइट फंगस (White fungus) केवल फेफड़ों को नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर रहा है जिसमें नाखून ,त्वचा ,पेट ,गुर्दे ,मस्तिष्क ,जननांग और मुंह शामिल है।
White Fungus के मरीजों में Covid जैसे लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन टेस्ट नेगेटिव आता है इसकी पहचान CT scan और उसके अध्ययन के जरिए की जा सकती है जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है जैसे मधुमेह कैंसर के रोगी और जो लंबे समय से स्टेरॉयड ले रहे हैं उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उन्हें White Fungus होने का ज्यादा खतरा होता है यह फंगस उन कोरोना वायरस रोगियों को भी प्रभावित कर रहा है जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।
देश के इस कठिन दौर में जब ब्लैक फंगस (Black Fungus) और white fungus फैला हुआ है सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए खास तौर पर जो मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं उन्हें शरीर में किसी भी अंग में प्रॉब्लम होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।