Yuvraj Singh: भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम World के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।युवराज ने इंग्लैंड के विरुद्ध आज के ही दिन स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छ: छक्के जड़े थे. युवी के नाम से मशहूर युवराज T 20 International Format में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने गए थे।
इस पोस्ट में
T20 Worldcup 2007 के एक ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए थे। इस दौरान युवराज सिंह ने महज 16 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. युवराज ने इस दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे. शानदार बात यह थी कि उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में दमदार छह छक्के जड़ डाले थे. भारतीय पारी के दौरान 19वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए. युवराज ने पहली गेंद पर ही बेहतरीन छक्का जड़ दिया, इसके बाद उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़े. इस तरह 19वें ओवर में छह छक्कों से 36 रन मिले थे।
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी England की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन Vikram Solanki ने बनाए.Captain पॉल कॉलिंगवुड 20 गेंदों में 28 रन बनाए,भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए Irfan Pathan ने 3 विकेट झटके. जबकि RP Singh ने 2 विकेट लिए. हरभजन सिंह को एक सफलता मिली. टीम इंडिया इस तरह इस मैच को 18 रनों से जीत गई थी।
हर्शल गिब्स South Africa: दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर हर्शल गिब्स वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने यह कारनामा 2007 के ही वर्ल्ड कप मैच में किया था. तब उन्होंने Netherlands के डैन वैन बंज Daan van Bunge के ओवर की सभी छह गेंदों को मैदान से बाहर भेजा था।
दिल्ली के स्कूल में पढ़ने वाला ये बच्चा pen बेचता है, पर इंग्लिश फर्राटे से बोलता है
एक ऐसा गांव जहां कोबरा और इंसान मिलजुल कर एक साथ रहते हैं, जाने भारत के पांच ऐसे ही अजीबो गरीब गांव
कीरोन पोलार्ड West Indies वेस्टेंडीज के धुरंधर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने एंटीगा मे मार्च 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया. पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले T 20 International इतिहास में Yuvraj Singh के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज बने थे।
जसकरन मल्होत्रा America: भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरन मल्होत्रा ने सितंबर 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे. Jaskaran ने उस मैच में पारी के 50 वें ओवर में मीडियम पेसर Gaddy Toka की गेंदों पर यह कारनामा किया था।