Washington
इस पोस्ट में
Washington: वैसे तो नेताओं और पत्रकारों के बीच कभी बनती नहीं है क्योंकि पत्रकार नेताओं की हमेशा पोल खोलते रहते हैं । यह मान लीजिए कि पत्रकार और नेता एक नदी के दो किनारे होते हैं और कभी मिल जाएं तो फिर पत्रकार पत्रकार नहीं होता चाटुकार बन जाता है। और यह दो किनारे तब ही एक हो सकते हैं, जब दोनों किनारों के बीच पैसों का पुल बन जाता है। कभी-कभी नेता पत्रकारों के सवालों से इतने परेशान हो जाते हैं कि वह मीडिया के सामने, कई कैमरों के सामने अपशब्द बोल जाते हैं। ऐसा ही हुआ कि न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन वाइडन से महंगाई के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में गाली दी।
जिस पत्रकार से जॉन वाइडन ने अपशब्द बोला है उसका नाम डूसी है और वह फॉक्स न्यूज़ चैनल में काम करता है। पत्रकार डूसी लगातार सरकार से सवाल पूछते हैं और आलोचनात्मक रुख अपनाते हैं। डूसी और फॉक्स न्यूज़ चैनल जॉन वाइडन के निशाने पर बना ही रहता है। इससे पहले भी वही था उसने बार-बार जोर देकर कहा है कि वह है मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने पर केंद्रित हैं और और भाई जान इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अपने पूरे आर्थिक एजेंडे पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ही वाइडन ने डूसी पर तंज कसते हुए कहा था कि – आप हमेशा मुझसे सबसे अच्छे प्रश्न पूछते हैं। इस पर डूसी ने जवाब दिया था कि – मेरे पास एक पूरी बाईंडर ( बांधने वाला )भरी हुई है ।
बाप रे ! इतनी मेनहत के बाद बनता है ये देशी चॉकलेट
इस पर वाइडन ने कहा मुझे पता है कि- आप के पास है लेकिन उसमें से कोई भी मेरे लिए बहुत मायने नहीं रखता।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फॉक्स न्यूज के पीटर डूसी ने जॉन वाइडन से मुद्रास्फीति को लेकर सवाल पूछा जो लगभग पिछले 40 साल के उच्चतम स्तर पर हैं । डूसी ने कहा क्या आपको लगता है कि मुद्रास्फीति मध्यावधि से पहले एक राजनीतिक जवाबदेही है। वाइडन ने इस पर व्यंग्यात्मक लहजे में पहले जवाब दिया- यह एक अहम संपत्ति है -अधिक मुद्रास्फीति। इसके बाद उन्होंने अपना सिर हिलाया और बुदबुदाते हुए कहा कि व्हाट अ स्टुपिड सन आफ अ बिच।