खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रदर्शन किया और खेल में हार मिली। इस पर फैंस की नाराजगी तो जायज है लेकिन बात वहां बिगड़ती है जब खिलाड़ियों के परिवार को धमकियां मिलने लगती हैं। क्रिकेट के तथाकथित फैंस विराट कोहली की 10 महीने की बिटिया को दुष्कर्म की धमकी देने लगे। यह किसी प्रकार से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
इस पोस्ट में
खेल में हार जीत तो होती ही रहती है लेकिन भारत के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद दूसरे न्यूजीलैंड और भारत के मुकाबले में फिर से न्यूजीलैंड में से मिली भारत को हार से क्रिकेट के फैंस में बहुत नाराजगी है। नाराजगी इतनी की क्रिकेट के फैंस भारत की टीम इंडिया को सीधा निशाना बना रहे हैं लेकिन मुख्यतः विराट कोहली पर फैंस अत्यधिक नाराज हैं। कोई फैंस कह रहे हैं कि विराट कोहली ने अबकी बार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और कोई फैंस आरोप लगा रहे हैं कि अब क्रिकेटरों को ऑनलाइन जुआ का प्रचार करने तथा अन्य प्रोडक्ट का प्रचार करने में ही इतने पैसे मिल जाते हैं कि उन्हें देश और क्रिकेट की नहीं पड़ी रह जाती है इसलिए वह कोशिश ही नहीं करते कि देश का सिर नीचा ना होने पाए और वर्ल्ड कप लेकर ही आए।
T20 में पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय क्रिकेटरों को बड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मुख्यतः विराट कोहली लोगों की निशाने पर हैं। क्रिकेट के कुछ तथाकथित फैंस भारत की हार के बाद इतने गुस्साए हैं कि वह अपनी मर्यादा भूल कर विराट कोहली की मात्र 10 महीने की छोटी सी बच्ची के दुष्कर्म करने की इतनी नीच बात रहे हैं।
विराट कोहली की बच्ची के दुष्कर्म करने के मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने इस बात का साया संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को इस मामले का नोटिस दिया है। और एक मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान और उन पर कार्यवाही करने के लिए कहा और यदि इनकी पहचान ना हो सके तो इस मामले में पुलिस आयुक्त ने क्या-क्या जांच की क्या-क्या कदम उठाए इन सभी बातों की जानकारी मांगी। दिल्ली महिला आयोग ने यह सारी रिपोर्ट 8 नवंबर तक दिल्ली पुलिस आयुक्त से देने को कहा है।
यह बात अच्छी है कि विराट कोहली की 10 महीने की इतनी छोटी सी बच्ची से किसी ने दुष्कर्म करने की धमकी दी तो तुरंत ही दिल्ली महिला आयोग सतर्क हो गया। लेकिन बात ये है कि यदि यही बात देश की और बेटी जिनके पिता क्रिकेटर ना हो और मां अभिनेत्री ना हो तो क्या महिला आयोग इतनी ही सतर्कता दिखाता है शायद नहीं क्योंकि यह हमारे देश की सच्चाई है। महिला आयोग भी देख कर सतर्क होता है कि बेटी के पिता क्या है नामदार है दमदार है या कमजोर और मजबूर हैं।
डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया कि विराट पर इसलिए भी हमले हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने मोहम्मद शमी को धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ बोला था। इसलिए तथाकथित देश भक्तों ने अपनी नीचता दिखाना प्रारंभ कर दिया है।