Viral Video: Student Went to eat in a Wedding, इंटरनेट पर बिहार के भागलपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन, इस वीडियो की सच्चाई जानकर सभी हैरान रह गए हैं। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे से एक व्यक्ति कहता है,
“हम आपकी शादी में तो आए हैं, मगर हमें यह भी पता नहीं कि आपका नाम क्या है? हम तो हॉस्टल में रहते हैं। भूख लगा था और खाना बनाए नहीं थे। यहां कुछ कार्यक्रम चल रहा है, तो हम खाने आ गए। आपको कोई परेशानी है?”
इस पोस्ट में
छात्र की किस बात का जवाब देते हुए दूल्हा कहता है,
“ मुझे कोई परेशानी नहीं है। आप खा लीजिए। हॉस्टल के दूसरे बच्चा लोगों के लिए भी खाना ले जाना।”
अब सोशल मीडिया पर दूल्हे की यह दिलदारी वायरल हो गई है। लेकिन अब आप इस वीडियो की सच्चाई भी जान लीजिए। दरअसल, यह स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे लोगों का मनोरंजन करने के लिए दो कलाकारों ने बनाया था।
दूल्हा बने अतुल रजक जो भागलपुर बरारी के रहने वाले हैं और हॉस्टल के छात्र (Student Went to eat in a Wedding) बने आलोक जो भागलपुर कला केंद्र के छात्र हैं। इन दोनों में दोस्तों ने मिलकर ही यह फनी वीडियो बनाया औ देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को जमकर लाइक किया जा रहा है।
शरीर में आ गयी है कमजोरी तो खाएं ये 7 देशी चीजें, थकान-कमजोरी को मिटाकर बना देंगी ताकतवर
ये चाय वाला इतना बदनाम क्यूँ हो रहा है, इसकी Degree अजीब ही है
सोशल मीडिया पर लोग बिहार के इस दूल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये ही होती है इंसानियत। साथ ही नेटिजन्स इस वीडियो को मध्य प्रदेश वाले मामले से जोड़ते हुए कहा रहे हैं कि,
” दुनिया में हर तरह के लोग हैं कुछ बिहार के दूल्हे जैसे भी हैं, तो कुछ मध्य प्रदेश वाली घटना में शामिल लोगों जैसे ही।
Viral Video, दूल्हे के व्यवहार ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। जब उस कलाकार से चर्चा की गई तो वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई। आर्टिस्ट ग्रुप ने मौके पर स्क्रिप्ट भी तय की। दरअसल, इससे इसके पहले मध्य प्रदेश के मध्यप्रदेश के भोपाल (MBA Wedding viral video) से ऐसी ही घटना सामने आई थी,
जहां MBA छात्र बिना बुलाए शादी में जाकर खाना खा रहा था। लड़की वालों ने उसे पकड़कर उससे प्लेट धुलवाईं थी। इतना ही नहीं, उस छात्र का वीडियो बनाकर भी वायरल किया था। इस वायरल वीडियो को ध्यान में रखकर कलाकारों ने अपनी लोकप्रियता के लिए ड्रामा प्लान किया था।