viral video : 11 साल के किशोर ने मरने से पहले दिया जागरूकता का संदेश, मृतदेह के आगे झुक गया अस्पताल

Published by
social media viral video

viral video: इन दिनों चीन के एक अस्‍पताल की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में हमें नजर आ रहा है कि स्‍ट्रेचर पर एक मृत शरीर को डाक्‍टरों की एक टीम ने चारों तरफ से घेरा हुआ है और वे उसके आगे झुक कर खड़े हैं। सोशल मीडिया पर भी युजर्स इसे तस्‍वीर को देखकर बहुत ही भावुक हो रहे हैं और दुनिया को कम उम्र में अलविदा कह देने वाले इस बच्‍चे की दरियादिली को भी सलाम कर रहे हैं। दरअसल में स्‍ट्रेचर पर यह मृत शरीर एक 11 साल के बच्‍चे का है और यह तस्‍वीर साल 2014 की है। सोशल म‍ीडिया पोस्‍ट के अनुसार ये मृत शरीर एक 11 साल के बच्‍चे का है, जो ब्रेन कैंसर से लड़ रहा था। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला,

viral video: इन दिनों चीन के एक अस्‍पताल की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में हमें नजर आ रहा है कि स्‍ट्रेचर

viral video


इंस्‍टाग्राम पर शेयर इस तस्‍वीर के कैप्‍शन के मुताबिक social media viral video यह घटना साल 2014 की है। इस बच्‍चे का नाम लिआंग यॉगी (Liang Yaoyi) था। यह चीन के शेन्ज़ेन का रहने वाला था। खबरों के अनुसार इसे बच्‍चे ने मरने से पहले ही अपनी इच्‍छा जाहिर कर दी थी कि वह अपने अंगों का दान कर दूसरो की मदद करना चाहता है।

एक बार और सरकार बनी तो ठेला बेच देंगे और कटोरा पक्कड़ लेंगे

18 साल बाद धनुष और ऐश्वर्या हुए अलग, रिश्ता टूटने से फैंस हैरान

यह घटना वाकई सच

इस पोस्‍ट पर कुछ युजर्स का कहना है कि यह न्यूज फेक हो सकती है क्‍योंकि इसे कभी जापान की तो कभी कोरिया की तस्‍वीर कह कर कई बार पोस्‍ट किया जा चुका है। लेकिन जब टीम एनडीटीवी की टीम ने इस खबर के बारे में इंटरनेट पर क्रॉस चैक किया और फेक्‍ट्स को देखा तो पता चला कि यह असल में चीन की ही खबर है। और यह घटना साल 2014 में हुई थी।

ये बात आज से कितने साल पहले भी एक कम उम्र के किशोर ने समाज को ऐसा संदेश दिया कि ऐसी ही जागरूकता की आज भी जरूरत है। अंगदान को महादान माना जाना गलत नहीं होगा। अंगदान किसी के लिए जीवनदान के समान ही है।

viral video

Recent Posts