2021 के 10 वायरल वीडियो जो आपको खूब हसाएं थे | एक बार फिर देख कर है लीजिए

Published by

वैसे तो इंटरनेट पर हर दिन कोई न कोई ट्वीट या विडियो जमकर वायरल होता है। मगर कुछ विडियोज को इस कदर व्यूज मिलते हैं कि उनका शुमार साल बंपर हीट विडियो में हो जाता है। जबसे कोरोना महामारी फैली हुई है तब से तो इस ट्रेंड में जैसे कि धमाल ही मच गया है। किंतु, इस बार तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टोटल तबाही फैलाने वाले एक-दो नहीं लेकिन दस दस वीडियो हैं। इन विडियोज को इस कदर व्यूज मिलते की युजर ने इन्हें रातोंरात ही सोशल मीडिया इनफ्लुहेंसर बना डाला। हम जैसे ही सामान्य लोगों इस तरह से अचानक ही पोप्यूलर हो जाने पर हमें सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा होता है। वैसे तो बहुत सारे विडियोज हमें सोशल नेटवर्किंग साइट पर देखने को मिलेंगे लेकिन सनसनी फैलाने वाले इन बंपर वीडियोज की लिस्ट में पॉवरी हो रही है, बचपन का प्यार से लेकर श्वेता योर माइक इन ऑन, मेडिकल स्टूडेंट का डांस और डॉक्टर की वाइफ का किसींग सीन तक शामिल हैं।
तो चलिए अब एक नजर करते हैं उन सभी विडियोज पर,

पाकिस्तानी इनफ्लुहेंसर दंनीर मोबीन – “पावरी हो रही है”


साल 2021 का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो है हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की इनफ्लुहेंसर दंनीर मोबीन का । इस वीडियो के वायरल होते ही दंनीर रातोंरात फर्श से अर्श पर आ गई यानी सोशल मीडिया युजर्स ने उसे सुपर स्टार बना दिया। दनीर के पावरी हो रही है विडियो को यूट्यूब पर करीब 70 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं।


बचपन का प्यार- सहदेव दिरदो

छत्तीसगढ़ के छोटे से लड़के सहदेव दिरदो को भला कौन भुला सकता है। बचपन प्यार गाना गाकर तो सहदेव रातों-रात ही स्टार बन गया था। उसका वीडियो बचपन का प्यार रातों-रात ही इस कदर वायरल हुआ कि उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कई लोगों ने सम्मानित किया। यहां तक की बाॅलीवुड के जानेमाने रैपर बादशाह के अलावा कई दिग्गज सेलिब्रिटी ने भी उसके साथ गाना शूट किया है। इतना ही नहीं डांस इंडिया डांस से लेकर कि बड़े बड़े रियालिटि शो में भी सहदेव को बुलाकर उसका सम्मान किया गया।

जूम कॉल और पत्नी का इझहारे महोब्बत

सोशल मीडिया पर जूम कॉल का एक और वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इस विडियोमें एक व्यक्ति जूम कॉल पर लाइव होता है। तभी अचानक पीछे से उसकी पत्नी उसे किस करने के लिए आ जाती है। यह सारी ही मुवमेंट रिकॉर्ड हो जाती है और देखते ही देखते यह सारी ही घटना सोशल साइट्स पर वायरल भी हो जाती है।

#श्वेता योर माइक इज ऑन…

#श्वेता योर माइक इज ऑन भी ट्विटर पर बहुत ही ट्रेंड हुआ था। युजर्स ने भी इसे हैश टैग श्वेता के नाम से काफी ही सर्च किया। इस वायरल विडियो का विवरण यह है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान श्र्वेता नाम की एक छात्रा जूम काॅल पर अपना माइक बंद करना भूल जाती है और उसकी सारी प्राइवेट बातें रिकॉर्ड हो जाती हैं। यह विडियो भी #श्वेता योर माइक इज ऑन हैशटैग से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

“Please don’t attend your wife’s call when you are going live on social media”

सोशल नेटवर्क पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वह अपनी कोरोना ड्यूटी के दौरान लाइव थे। उसी समय उनकी पत्नी का काॅल आता है और वह उन पर भड़क उठती हैं। यह वीडियो भी इंटरनेट पर धमाल मचा चुका है। लेकिन अफसोस करने वाली बात है कि, 62 वर्षीय डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना की दूसरी लहर में देहांत हो गया।

पीपीई किट में डॉक्टरों का डांस

कोरोना काल में पीपीई किट में डॉक्टरों के डांस का वायरल वीडियो भला कौन भुला सकता है । इस वीडियो ने भी सनसनी फैलाई थी और डॉक्टरों के हौसले को भी बढ़ा दिया था। कोरोना से तडप रहे देशवासियों के लिए यह वीडियो एक जादू की झप्पी के समान था। इस वायरल विडियो में डॉक्टर्स सोचना क्या, जो भी होगा देखा जाएगा…गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को जाने माने celebrity वायरल भायानी ने शयर किया था ।

रेमेडेसिविर या रेमो डिसूजा

रेमेडेसिविर इंजेक्जन के गलत नाम वाले वीडियो को भी इंस्टाग्राम पर बहुत सारे व्यूज मिले थे। इस विडियो में एक व्यक्ति न्यूज रिपोर्ट से बात करते हुए नजर आ रहा है। वह व्यक्ति रिपोर्टर को रेमेडेसिविर इंजेक्शन को सिप्ला कंपनी का रेमो डिसूजा कहकर पुकार रहा है। इस घटना की खबर मिलने के बाद बाॅलीवुड के जानेमाने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

शराब ही असली मेडिसीन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अप्रैल 2021 में जैसे ही एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की थी। उस दौरान एक आंटी भी शराब की लाइन में खडी दिखाई दीं। इस विडियो में आंटी कहती हैं कि सिर्फ शराब ही तो असली मेडिसीन है।

“Never lose the Hope”

कोरोना काल में ही डॉ. मोनिका लेंग ने कोरोना से पिडित एक 30 साल की युवती का वीडियो पोस्ट किया था। यह युवती कोरोना से की तकलीफ़ से परेशान थी और करीब 10 दिनों से भी अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थी। विडियो में नजर आ रहा है कि युवती डॉक्टर से गाना बजाने की अपील करती है और वह अपनी बीमारी की हालत में भी डांस करती है। इस विडियो को शेयर करते हुए डाक्टर ने लिखा है कि जिंदगी के कठिन स कठिन लम्हों में भी हमें उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा चाहिए।

मेडिकल स्टूडेंट का डांस

केरल राज्य के एक मेडिकल कॉलेज के दो मेडिकल स्टूडेंट का डांस वीडियो भी वायरल हो सोशल मीडिया के गलियारों में धमाल मचा चुका है। इस विडियो को भी लाखों व्यूज मिले हैं।

Share
Published by

Recent Posts