Daredevil Dadi: 75 साल की महिला ने उफनती नदी में अचानक छलांग क्यों लगा दी ? 75 साल की ओमवती ने क्या बताया.. viral

Daredevil Dadi

सोमवती 75 वर्ष की उमर में भी बहुत ही जायदा फिट हैं


एक बुजुर्ग महिला का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. यह वीडियो हरिद्वार का है जिसमें वो उफनती गंगा नदी में छलांग लगाती हुई दिख रही हैं. वो हरिद्वार के हर की पौड़ी में स्नान करने गई थीं. इसी दौरान वो गंगा नदी पर बने ब्रिज पर आईं और उन्होंने गंगा नदी में अचानक छलांग लगा दी. अब महिला ने मीडिया से उस वीडियो के संबंध में बात की है.

Daredevil Dadi ने पहले भी कई बार नदी में छलांग लगा चुकी हैं.

Daredevil Dadi


इंटरनेट पर लोग बुजुर्ग महिला को संबोधित करने के लिए डेयरिंग दादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस प्रकार का स्टंट करना जानलेवा भी हो सकता है. कृपया आप इसे ना आज़माएं.

यहां नीचे देखे पूरी वीडियो

Daredevil Dadi

वीडियो आ जाने के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इंटरनेट पर छाईं हुई ये ‘दादी’ कहां की रहने वाली हैं और इनका नाम क्या है, और वो इससे पहले भी इस तरह की छलांग क्या लगा चुकी हैं? इन सब सवालों का जवाब हरियाणा के सोनीपत जिले के बंदेपुर गांव में मिलेगा. आज तक के पवन राठी के अनुसार, बुजुर्ग महिला का नाम ओमवती है. और ये 75 वर्ष की हैं. वीडियो पर ओमवती ने बोला,

‘हरिद्वार में बेटे और पोते-पोती को नदी में छलांग लगाते हुए देख मेरा भी छलांग लगाने का मन हुआ. उस वक्त वहां आसपास खड़े लोगों ने बोला कि अगर तैरना नहीं आता है तो छलांग नही लगाना. मगर मैं तो बचपन से ही तैराकी में माहिर हूं.’

ओमवती के अनुसार, वो अभी भी इस उम्र में तड़के सुबह 4 बजे उठकर एक्सरसाइज करती है. ओमवती ने कहा कि वो इससे पहली भी कई बार हरिद्वार में इसी तरह से नदी में जंप लगा चुकी हैं. ओमवती खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ के साथ-साथ ही डांस भी करती हैं. ओमवती के अनुसार, वो अपने खान-पान का शुरू से ही बहुत खास ख्याल रखती हैं और उन्होंने अपने बचपन में दूध और देसी घी बहुत खाया है.

देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ

Cow Dung Car गर्मी से शख्स इतना परेशान हुआ कि उसने Maruti Omni को ढक दिया गोबर से…

Daredevil Dadi

ओमवती नियमित तरीके से डांस और एक्सरसाइज़ करती हैं.


तैराकी और डांस करने में माहिर ओमवती 75 साल की उम्र में भी घर के काम बिना थके कर लेती हैं. परिवारवालों के अनुसार, घर में पाले हुए जानवरों के लिए चारा काटने से लेकर उनकी देखभाल तक का काम भी ओमवती ही करती हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी फिजिकली तौर पर बहुत फिट है. ओमवती सालों पहले एक बड़े हादसे का शिकार भी हो गई थीं. ओमवती ने बताया कि एक दुर्घटना में उनके दोनों पैर भी टूट गए थे लेकिन परिवार वालों की देखभाल और अच्छे खानपान के वजह से वो इस चोट से जल्द उबर पाईं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts