Viral Story: दिन में पढ़ाई और रात में फ़ूड डिलीवरी करती है यह लड़की, जज्बे को लोग कर रहे सलाम

Published by
Viral Story

Viral Story: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी कहानियां देखने को मिल ही जाती हैं जो मोटिवेशनल और दूसरों को दिशा दिखाने वाली होती हैं । हमारे और आपके बीच से निकली ये कहानियां हम जैसों की ही कहानियां होती हैं जो लोगों के साथ ही पूरे समाज को प्रेरित करती हैं । सोशल मीडिया के उदय के बाद से ऐसे लोगों की कहानियां हम सब तक आसानी से पहुंच जाती हैं। ऐसी ही कहानी मीराब की है जो दिन में पढ़ाई करती है जबकि रात में KFC के लिए फ़ूड डिलीवरी करती है ।

मीराब की कहानी प्रेरक होने के चलते अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है । पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली मीराब के स्ट्रगल की सोशल मीडिया में खूब तारीफ हो रही है ।

मीराब बनना चाहती है फैशन डिजाइनर

Viral Story

पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली मीराब की कहानी काफी प्रेरणादायक है । वह दिन में अपनी पढ़ाई करती हैं जबकि रात में अपनी स्कूटी से KFC(KENTUCKY FRIED CHICKEN) के लिए फ़ूड डिलीवरी करती है । बता दें कि मीराब फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर रही हैं और उनका सपना है कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का फैशन ब्रांड लांच करेंगी । बता दें कि KFC की तरफ से मीराब को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिलती है ।

मीराब का कहना है कि वह 3 साल तक नाईट शिफ्ट में फ़ूड डिलीवरी करके पैसे जोड़ेंगी उसके बाद वह खुद का फैशन ब्रांड लांच करेंगी । मीराब ने बताया कि वह फ़ूड डिलीवरी करके अपना खर्च चलाना चाहती हैं साथ मे परिवार की भी जिम्मेदारी वह निभा रही हैं ।

लाहौर की रहने वाली लड़की ने मीराब की कहानी सामने लायी

Viral Story

मीराब के संघर्ष की कहानी लाहौर की ही रहने वाली फिज्जा एजाज ने लिंक्डइन पर बयां करके दुनिया के सामने लाईं हैं । यूनिलीवर में लीड मार्केटिंग ब्रांड मैनेजर के तौर पर कार्यरत फिज्जा एजाज ने पिछले सप्ताह लिंक्डइन पर पोस्ट करके बताया कि उन्होंने KFC आर्डर किया था । कुछ देर बाद उनके पास एक काल आया जो कि एक लड़की की थी । फिज्जा ने आगे बताया कि काल करने वाली लड़की ने बताया कि वह राइडर बोल रही है और आपका आर्डर लेकर आ रही है । यह सुनकर फिज्जा आश्चर्यचकित रह गईं कि पाकिस्तान में रात में एक लड़की फ़ूड डिलीवरी कर रही है ।

फिज्जा ने बताया कि वह और उनकी दोस्त उस फ़ूड डिलीवरी करने वाली लड़की के इंतजार में दरवाजे पर खड़ी हो गईं । वह जानना चाहती थीं कि आखिर यह लड़की कौन है और कहां पर रहती है । फिज्जा ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि आर्डर डिलीवर करने आयी मीराब से उनकी काफी बातचीत हुई । मीराब ने उनसे बताया कि वह लाहौर के युहानाबाद की रहने वाली हैं और फ़ैशन डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन कर रही हैं । फिज्जा ने लिखा कि उन्हें मीराब मेहनतकश लगीं और वह उनसे काफी प्रभावित हुईं । उन्हें लगा कि मीराब के संघर्ष को सबके साथ शेयर करना चाहिए ।

12 वीं के बाद पढ़ाई नही कर पाए, और आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं, MD Motivation Mahendra Dogney

‘उन्हें गलत साबित किया’ पाक की पहली हिंदू महिला डीएसपी मनीषा रोपेटा का लक्ष्य ‘महिला रक्षक’ बनना है

Viral Story मीराब के जज्बे की लोग कर रहे तारीफ

Viral Story

Viral Story, दिन में पढ़ाई और रात में अपनी स्कूटी से फ़ूड डिलीवर करने वाली मीराब की कहानी शेयर होते ही लोगों को खूब पसंद आ रही है । कई यूज़र्स उनके इस स्ट्रगल और जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें हौसला दे रहे हैं । बता दें कि लाहौर की रहने वाली फिज्जा एजाज द्वारा लिंक्डइन पर शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 52 हजार से ज्यादा लोगों ने पसन्द किया है वहीं काफी लोग पोस्ट में कमेंट भी कर रहे हैं ।

Recent Posts