Categories: Viral News

Viral News: 10 लाख की सुपारी पत्नी को मरवाने के लिए शूटर्स को दी, उसी पति की मिली लाश!

Viral News

शूटर्स ने महिला पर कई राउंड किए फायर

Viral News: फौजी शख्स ने शूटर्स से ये वादा किया था कि अगर इस हमले में उसकी पत्नी बच भी गई फिर भी वो उसे आधी रकम देगा. मतलब हर हाल में वो अपनी पत्नी पर अटैक करवाना चाहता था. फिर एक दिन शूटर्स ने उसकी पत्नी पर घात लगाकर हमला भी कर दिया. उस वक्त वो महिला अपनी बेटी के साथ ही थी. शूटर्स ने उसके ऊपर एक के बाद एक 4 गोलियां चलाईं.

शूटर्स ने चार राउंड लगातार फायर किए

एक शख्स ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए एक बेहद खतरनाक साजिश रची. वो अपनी प्रेमिका के साथ शिफ्ट होना चाहता था. ऐसे में उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए पूरे 10 लाख रुपये में चार शूटर्स हायर किए. शूटर्स ने उसकी पत्नी को गोली भी मारी मगर वो बच गई. इसके बाद क्या हुआ आइए जानते है पूरा वाकया.

Viral News

दरअसल, यह पूरा मामला इंडोनेशिया का है, जहां पर एक शख्स ने प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी को खत्म करने की योजना बनाई. वो शख्स एक सैनिक भी था. उसने 10 लाख रुपये में 4 शूटर्स को अपनी पत्नी की सुपारी दे दी. सुपारी के लिए पैसे उसने बहाने बनाकर अपनी ही सास से लिए थे.

लाश मिली बाद में फौजी पति की

‘द मिरर’ के अनुसार, शख्स ने शूटर्स से वादा किया था कि अगर इस हमले में पत्नी बच भी गई तब भी वह उन्हें आधी रकम तक दे देगा. मतलब की हर हाल में वो पत्नी पर अटैक करवाना चाहता था.

और फिर एक दिन वो समय आ गया, जब शूटर्स ने उसकी पत्नी के उपर घात लगाकर हमला किया. उस वक्त महिला अपनी बेटी के साथ ही थी. शूटर्स ने उसके ऊपर एक के बाद एक 4 गोलियां चलाईं. गोली लगने के बाद महिला घायल हो गई और इसके साथ ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरी वारदात में उसकी जान बच गई यह गनीमत की बात रही.

बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया

बेटे ने चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीद कर पिता को दिया सरप्राइज गिफ्ट; कोरियर से भेजे रजिस्ट्री के कागज

Viral News

शूटर्स ने एक के बाद एक 4 गोलियां चलाईं

Viral News, ये वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और पुलिस इसके आधार पर जांच में भी जुट गई. बाद में सभी चारों शूटर्स पकड़ लिए गए. उनके बयानों के आधार पर महिला के पति की जमकर तलाश भी शुरू हुई, मगर वो नहीं मिला.

कुछ हफ्ते बाद उसकी लाश पुलिस को मिली. बताया गया कि पकड़े के जाने के डर से ही उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. वहीं, सभी शूटर्स में से एक ने पुलिस को बताया कि वह शख्स उनपर गुस्सा हो गया था क्योंकि हम उसकी पत्नी को मारने में विफल हो गए थे.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts