Categories: Viral News

Viral New: शराब की खोज में गए और मिल गई सोने की खान, खराब नीयत ने पहुंचा दिया जेल

Viral New: वर्धमान से सोना लेकर बस के द्वारा गोरखपुर चले सोना के व्यापारी को लूटने की कोशिश में पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में निजी बस के मालिक की भी अहम भूमिका थी। पुलिस ने मामले की छान बीन शुरू कर दी है।

Viral New

गोरखपुर, तस्करी का सोना समझ पिंटू ने इस तरह के घटना को अंजाम दिया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। गोरखपुर के आजाद चौक के आभूषण प्रतिष्ठान स्वर्णिमा ट्रेडर्स के कर्मचारी कमलेश यादव वर्धमान में सोने के आभूषण को लेकर जिस बस में सवार हुए थे, वह पिंटू सिंह की थी। कुछ दूर आगे जाने पर वह इसमें साथियों के साथ सवार हुआ। शराब की खोज में उसने तलाशी ली तो पता चला कमलेश के पास बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले।

यह है पूरा मामला

Viral New

तस्कर कोलकाता के रास्ते बिहार व उत्तर प्रदेश तक सोने की खेप ले जाते हैं। इसकी जानकारी पिंटू को थी। उसने कमलेश के पास आभूषण को तस्करी का समझ लिया था। फिर उसने साथियों के साथ इसे हड़पने व उसके मालिक से फिरौती वसूलने की साजिश भी रची। यहीं पर वह गच्चा खा गया। कमलेश के पास जो भी आभूषण थे वो बिल्कुल वैध थे। बिक्री के लिए आभूषण को कोलकाता भेजने के लिए उसके पास वैध कागजात भी थे।

प्रतिष्ठान के मालिक बिल्कुल भी चुपचाप नहीं बैठे और पुलिस अधिकारियों के पीछे दौड़ लगाते रहे। प्रतिष्ठान के मालिक का उत्तर प्रदेश के सत्तारूढ़ दल से निकट संबंध होने के कारण भी पुलिस पर भारी दबाव था। अंतत: पिंटू की पोल खुली और वह पुलिस की गिरफ्त में भी आ गया।

पुलिस ने शुरू कर दी जांच

लूट में शामिल हुए पिंटू के साथियों की पहचान भी पुलिस कर रही है। पूछताछ में पिंटू ने पांच में से तीन साथियों के नाम, मोबाइल नंबर और फोटो पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस पिंटू की संपत्ति की भी जांच कराने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। उसके करीबी और उसके सिंडिकेट से जुड़े लोगों की संपत्ति व आय के स्रोतों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे

‘नंगी तस्वीरें पब्लिक करना आजादी तो हिजाब पहनना क्यों नहीं?” रणवीर के फोटोशूट पर सपा अध्यक्ष का फूटा गुस्सा, मिम्स वायरल

Viral New

दो प्राथमिकी हुई दर्ज

Viral New, पिंटू के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहली प्राथमिकी कमलेश यादव ने मीनापुर थाने के पास पानापुर ओपी में दर्ज कराई। इसमें उसने अज्ञात को आरोपित किया था। इस प्राथमिकी में उसने 3993.740 ग्राम तक सोना लूटने का आरोप लगाया था। दूसरी प्राथमिकी सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा के बयान पर दर्ज कर ली गई है। इसमें उसके गोबरसही स्थित फ्लैट में छापेमारी में लूट का सोना, फिरौती के 5 लाख रुपये, रायफल व कारतूस बरामदगी की भी बात है। पिंटू को कोर्ट में पेश कर के न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया।

अभी भी पिंटू के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उसे सोना लूट व फिरौती वसूलने में न्यायिक रिमांड पर भी लिया जाएगा। – रामनरेश पासवान, नगर पुलिस उपाधीक्षक।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts