Viral Girl Video: “मुझे जान का खतरा है” कहने वाली तमंचा गर्ल की कहानी, हुआ था वीडियो वायरल

Published by
Viral Girl VideoViral Girl Video
Viral Girl Video

Viral Girl Video: कल यानी मंगलवार को मैनपुरी में पुलिस ने एक लड़की को तमंचा लगाए हुए पकड़ा था जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। मैनपुरी पुलिस के स्वाड टीम प्रभारी विक्रम सिंह कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे के पास अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर थे कि सामने दुकान पर एक लड़की पर नजर पड़ी जिसकी जीन्स में पिस्टल खुन्सा हुआ था। यह देखते ही स्वाड टीम प्रभारी चौकन्ना हो गए और तुरंत महिला पुलिस को बुलवाया। लड़की की तलाशी ली गयी और उसके पास से .315 बोर का अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। चौराहे पर भीड़ लग गयी। हर कोई हैरान था कि मुश्किल से 18-19 की यह लड़की पिस्टल क्यों लिए हुए थी।

हुआ था वीडियो वायरल

Viral Girl Video

बता दें कि कल मंगलवार को यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। चौकी प्रभारी नितिन तोमर ने जब पूछताछ की तो लड़की ने अपना नाम करिश्मा बताया। उसने बताया कि वह फिरोजाबाद की रहने वाली है और माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। पूछे जाने पर पहले उसने खुद को अध्यापक बताया लेकिन यह पूछे जाने पर कि किस स्कूल में पढ़ाती है, इसका उत्तर वह ठीक से नहीं दे सकी। पुलिस को उसकी बातों पे शक हुआ और उसे थाने ले आई। उसने पिस्टल क्यों लिया हुआ था इसके जवाब में उसने बताया कि उसे जान का खतरा है,

आत्मरक्षा के लिए पिस्टल वह साथ लेकर चलती है। फिलहाल करिश्मा नाम की इस लड़की की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है ।आइये जानते हैं कि अभी मुश्किल से बालिग हुई इस लड़की को क्या जरूरत आन पड़ी कि उसे अवैध पिस्टल साथ लेकर चलना पड़ रहा है।

बेहद दुख भरी है कहानी

Viral Girl Video

फिलहाल इस वक्त थाने में मौजूद इस लड़की पर अवैध हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही हो रही है। लेकिन इससे पहले पड़ताल में जब इस लड़की के बारे में जानकारी हासिल की गई तो हर कोई हैरान रह गया और लड़की के साथ सबकी सम्वेन्दनाएँ जुड़ गईं। जानकारी के अनुसार लड़की मैनपुरी में अपने फूफा के यहां रहती है जबकि इसका पैतृक गांव फिरोजाबाद में है।

Viral Girl Video की हो चुकी है माता-पिता की मृत्यु

लड़की ने जो जानकारी पुलिस को दी उससे हर कोई चकित रह गया। दरअसल करिश्मा नाम की यह लड़की घर मे सबसे बड़ी है। एक छोटी बहन है जिसका नाम तनु है। करिश्मा ने बताया कि सालभर पहले मां ने पापा को गोली मार कर खुद सुसाइड कर लिया था। उसने बताया कि उस वक्त वह भी घर मे मौजूद थी और यह सब उसकी आँखों के सामने हुआ। उस वक्त वह नाबालिग थी। उसने बताया कि पिता पूरन प्रॉपर्टी डीलर थे और बिजनेस अच्छा चल रहा था

लेकिन चाचाओं से प्रॉपर्टी विवाद हो गया जिससे वह तनाव में रहने लगे थे। घर मे भी झगडा और तनाव फैला हुआ था। इसी तनाव के बीच एक दिन माँ ने तमंचे से पापा को गोली मार दी और खुद तिमंजिले पे जाकर सुसाइड कर लिया।

लड़की ऐरी-गैरी नहीं करोड़पति है

Viral Girl Video

बताते हैं कि करिश्मा नाम की यह लड़की करोड़ों की मालकिन है। फिरोजाबाद और मैनपुरी में इसकी सम्पत्ति है जिसपर कई रिश्तेदारों की नजर है। बताते हैं कि मंगलवार को भी वह मामा के यहां फसल का हिसाब लेने निकली थी। उसने बताया कि उसे रिश्तेदारों से जान का खतरा रहता है। वह लोग उसे मारकर उसकी प्रॉपर्टी हथिया लेना चाहते हैं। इसीलिए वह आत्मरक्षा की खातिर पिस्टल पास में रखती है।

Viral Girl Video चाचा और मामा की नजरें हैं प्रॉपर्टी पर

Viral Girl Video

लड़की के पिता पूरन तीन भाई थे। पूरन सबसे बड़े थे। जबकि उनकी मृत्यु के बाद उनके छोटे भाइयों की खेत/जमीन को लेकर नजरें खराब हो गईं थीं। मां-पिता की मृत्यु के बाद घर मे दादा-दादी बचे थे । दादा की भी 2 महीने पहले मौत हो चुकी है। खतरा देखते हुए करिश्मा को उसके घर फिरोजाबाद से हटाकर मैनपुरी में ले आया गया था जहां उसके फूफा योगेश यादव रहते हैं । करिश्मा उन्ही के यहां रह रही है जबकि छोटी बहन तनु मामा सुरेश और जागेश्वर के यहां छिबरौली(मैनपुरी) में रहती है।

कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए

CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में धमाका… सुरक्षा में चूक सिर्फ गलती या फिर  साजिश?

Viral Girl Video लड़की का जबरन विवाह कर देना चाहते हैं मामा

करिश्मा के अनुसार उसके मामा अपनी पसन्द से उसका विवाह कर देना चाहते हैं जिसके लिए वह राजी नहीं है । इस पर दोनो के बीच काफी विवाद भी हो चुका है जिसकी वजह से अब वह हर समय पिस्टल पास में रखती है। करिश्मा ने बताया कि मंगलवार को वह मामा के यहां जाने को निकली थी। मामा ही उसके खेत जोतते हैं । फसल कटकर बिक चुकी थी जिसका हिसाब लेने वह निकली थी लेकिन रास्ते मे ही पुलिस ने पकड़ लिया। उसने बताया कि चाचा के अलावा उसके मामाओं की भी उसकी प्रॉपर्टी पर नजर हैं ।

Recent Posts