Viral Bride Photoshoot
Viral Bride Photoshoot Video: बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन के कॉस्ट्यूम में लड़की गड्ढों से भरी हुई सड़क पर फोटोशूट करवा रही है।
बारिश का सीजन शुरू होते ही करीब 4 से 5 महीने तक हमारे देश के लगभग सभी राज्यों की सड़कों पर गड्ढे बन जाते हैं। यह गड्ढे आने जाने वाले तमाम लोगों के लिए समस्या पैदा करने के साथ ही बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं को भी न्योता देते हैं। इन दिनों गड्ढों से भरी एक सड़क पर केरल की दुल्हन (Trending Dulhan Ka Video) ने फोटोशूट करवाकर इस मुद्दे को उजागर करने का प्रयास किया है।
इस पोस्ट में
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लाल रंग का शादी के लिबास में एक दुल्हन को शान से एक बड़े गड्ढे के पास आते हुए देखा जा सकता है, जो पूरी तरह से कीचड़ और पानी से भरा हुआ है। साथ ही दुल्हन के पास से सड़क पर से कई वाहन भी गुजरते रहते हैं। इस वीडियो में आगे फ्रेम में कुछ दूरी पर एक फोटोग्राफर को दुल्हन की तस्वीरें खींचते हुए नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम हैंडल “Arrow_weddingcompany” पर इस अनोखे वीडियो (Viral Bride Photoshoot Video)
को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, “सड़क के बीच दुल्हन का फोटोशूट।” केरल की सड़कों पर किया गया दुल्हन का ये फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस अनोखे फोटोशूट के वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ के साथ साथ ही हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस फोटोशूट से दुल्हन ने गड्डो के कारण वाहन चालकों को होने वाली परेशानियों को उजागर किया है।
ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की
वहीं आजकल एक ट्रेंड बन चुका है कि लोग अपनी प्रीवेडिंग और वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए काफी महंगे महंगे लोकेशन सिलेक्ट करते हैं। लेकिन इस लड़की ने गड्ढों से भरी हुई सड़क पर फोटोशूट करवाकर इस बात को साबित किया है कि फोटोशूट करवाने के लिए महंगे महंगे लोकेशन आवश्यकता नहीं होती है।
इस फोटो शूट पर यूजर्स जहां फोटोग्राफर की क्रिएटिविटी से इंप्रेस हुए हैं वहीं कुछ यूजर्स ने केरल में सड़कों की हालत का भी मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने सड़क का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि, ” यह फोटोशूट सड़क पर नहीं लेकिन तालाब के पास हुआ है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहते हैं कि, ” वाह! क्या वह सड़क है? अगर आप कुछ बेबी फिश खरीद लेते हैं तो आप यहां फिश फार्मिंग भी शुरू कर सकते हैं।”