भगोड़े के उपनाम से फेमस बिजनेस मैन विजय माल्या ने ट्वीट कर होली की शुभकानाएं दीं थी, तो यूजर्स ने उन्हें मिम्स और कंमेंट्स कर ट्रोल कर दिया। विजय माल्या ने ट्विटर पर हैप्पी होली लिखा तो यूजर्स भड़क गए और उसे बैंक फ्रॉड का पैसा वापस करने के लिए कहने लगे। विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का केस चल रहा है। यह भारी भरकम घोटाला सामने आने के बाद ही माल्या भारत से फरार होकर लंदन शिफ्ट हो गए हैं।
इस पोस्ट में
गुरुवार रात विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा – “Happy Holi to all”। इसके बाद तुरंत ही ट्विटर पर यूजर्स माल्या को ट्रोल करने लगे। किसी ने कमेंट किया कि पहले पैसे तो वापस कर दें, तो वहीं किसी ने कहा रंग लगाकर ही देश वापस आजा। इतना ही नहीं यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में माल्या पर मजेदार मीम्स भी शेयर किए हैं।
जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक
सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा? केंद्र सरकार ने संसद में दिया ये बयान
पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बैंकों ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्तियों से 18000 करोड़ रुपये वसूल कर लिए हैं। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने यह कहा कि अदालत के द्वारा पीएमएलए के तहत जारी आदेशों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बैंक डिफॉल्ट केस में ये राशि जब्त की है। तुषार मेहता ने ये भी कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि इन सभी भगोड़े कारोबारियों से जल्द से जल्द ही गबन की पूरी रकम वसूल कर ली जाए। जब्त संपत्ति का एक हिस्सा भी PSB और केंद्र सरकार को भी स्थानांतरित किया है।