Categories: ज्ञान

दिल्ली में 18 से 44 वर्ष  आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण बंद

Published by

दिल्ली में 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग का कोविड-19 टीकाकरण  आस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है ।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है जिसके कारण टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कोविड 19 वैक्सीन का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया और कुछ सुझाव भी दिए।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने वाले कंपनियों को अगले 24 घंटों में युद्ध स्तर पर अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए कहे ।

अगले चौबीस घंटों के भीतर बिना किसी देरी के सभी अंतरराष्ट्रीय टीकों को मंजूरी देने का प्रयास किया जाए जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं को देश में टीके बनाने की मंजूरी दी जा सकती है

भारत के घरेलू वैक्सीन निर्माता “भारत बायोटेक “से अन्य कंपनियों के साथ अपना फॉर्मूला साझा करने की मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिफारिश की।

Share
Published by

Recent Posts