Uttar Pradesh के पीलीभीत में अनोखी शादी देखने को मिली। जहां पर दूल्हा 4 घंटे की पैरोल पर जेल से छूट कर आया। दुल्हन के साथ सात फेरे लिए व वापस जेल पहुंच गया। पूरे क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि सोनम नाम की युवती ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर पहले उसका शोषण किया एवं फिर शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर ही आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि युवक के जेल जाने पर उसके परिवार वालों की पूरी हेकड़ी निकल गई एवं युवती के परिजनों के साथ समझौते का प्रस्ताव रखा। इसी पर युवती के परिजनों ने शादी की बात कही एवं दोनों परिवारों ने 23 अगस्त की तारीख फिक्स की।
नहीं देखे होंगे शादी के ऐसे अजीबोगरीब कार्ड.. क्रिएटिविटी देखकर मेहमानों का चकरा गया दिमाग
Bihar के इस बच्चे ने ऐसा क्या बना दिया की NASA और ISRO दोनो जगह में जॉब लग गयी
इस पोस्ट में
Court में जाकर अपना हलफनामा दाखिल किया। कोर्ट ने युवक को 4 घंटे की पैरोल दी और कहा कि दोनों आपस में शादी करें एवं इसका सबूत कोर्ट में दें। इसके बाद से ही आरोपी अमित कुमार जेल से मंदिर पहुंचा। जहां उसे सजाया गया एवं फिर दुल्हन सोनम भी सज-संवरकर मंदिर पहुंची और दोनों की शादी हुई। इसी दौरान बड़ी संख्या में पुलिस वाले भी मौजूद रहे।
दरअसल हवनकुंड के चारों ओर पुलिस का घेरा था एवं जेल का वज्र वाहन भी मंडप के पास ही मौजूद था। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद से दूल्हा जेल चला गया एवं दुल्हन रोती हुई दूल्हे के घर चली गई। यह शादी अब चर्चा का विषय बन गई।