Rishabh Pant vs Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने पंत को कहा “cougarhunter”, जोर-शोर से सर्च हो रहा शब्द, यहां जानें मीनिंग

Published by


Rishabh Pant: COUGARHUNTER: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में पंत के लिए #RPChotuphaiya #donttakeadvantaeofasilentgirl जैसे शब्दों का इस्तेमाल हैशटैग के साथ किया है। साथ ही, रौतेला (Rishabh Pant vs Urvashi Rautela) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत पर कसे तंज मे #RakshaBandhan का भी बखूबी इस्तेमाल किया, लेकिन इन शब्दों के बीच एक शब्द #cougarhunter पर फैंस की नजरें अटक ही गई।

क्यों में चर्चा है उर्वशी और पंत की वर्ड-वार

Rishabh Pant

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को भारतीय विकेटकीपर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबैसडर Rishabh Pant और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी वर्ड-वार ही चर्चा में रही थी। क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ऋषभ पंत ने जहां उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पर किए अपने पलटवार को डिलीट कर दिया था, तो वहीं उर्वशी ने पंत को लेकर बड़ा ही जोरदार तंज कसा है।

अब जबकि रौतेला (Urvashi Rautela Taunted) की शिक्षा-दीक्षा अंग्रेजी संस्कृति में हुई है, तो उन्होंने पंत पर कुछ ऐसे शब्दों (cougar hunter meaning in hindi) में वार कर दिया कि लोग अब डिक्शनरी के जरिए इसके मायने खोजने में लग गए।

उर्वशी रौतेला का इंस्टाग्राम पोस्ट

Rishabh Pant

रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए #RPChotuphaiya #donttakeadvantaeofasilentgirl जैसे शब्दों का इस्तेमाल हैशटैग के साथ किया था। साथ ही, रौतेला ने कसे तंज पर #RakshaBandhan का भी बखूबी इस्तेमाल कर लिया, लेकिन इन शब्दों के बीच एक शब्द #cougarhunter पर फैंस की नजरें गई और इस शब्द को लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा शुरू हो गयी। डिक्शनरी पर इसके अर्थ (cougar hunter meaning in hindi) खोजे जाने लगे और फिर इसके मायने भी फैंस की पकड़ में आ गए।

cougarhunter पर बन रहे मीम्स भी

Rishabh Pant

#COUGARHUNTER का मतलब

Rishabh Pant

भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे

Farmani Naaz की पकड़ी गई चोरी ! यूट्यूब ने अकाउंट से हटाया, हर हर शंभू गाना

ऋषभ पंत को “कौगर हंटर” (cougar hunter) बता कर उर्वशी ने इस लेफ्टी बल्लेबाज पर बहुत ही बड़ा तंज कसा है। जाने या फिर अनजाने में ही उर्वशी ने पंत और उनके चाहने वालों को आहत कर दिया है। वैसे  cougar hunter (cougar hunter meaning in hindi) दो शब्दों से मिलकर बना है। कौगर का अर्थ होता है अमरीकी तेंदुआ और हंटर का अर्थ है शिकारी, लेकिन जब ये दो शब्द एक साथ मिलते हैं, तो इसका एक दुसरा ही मतलब हो जाता है। इस शब्द का मतलब है- ऐसा युवा जो हमेशा अपने से बड़ी उम्र की, लेकिन खूबसूरत महिलाओं के साथ संबंध बनाने की ताक में रहता है।

उर्वशी के इंटरव्यू के बाद शुरू हुई जंग

Rishabh Pant

बता दें, उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू के बाद इस वर्ड वॉर का आगाज़ हुआ था। जब उर्वशी ने मिस्टर RP का नाम लेते हुए कहा था कि उन्होंने उर्वशी के लिए 10 घंटे इंतज़ार किया और उन्हें 16-17 बार फोन किया था। इंटरव्यू के बाद दोनों (Rishabh Pant vs Urvashi Rautela) के बीच सोशल मीडिया की जंग ने स्थान ले लिया था।



Recent Posts