Urfi Javed की इन फोटोज को देखकर उड़ जाएंगे होश, लोगों ने कहा- तौबा..

Published by
Urfi Javed

वैसे तो बॉलीवुड की लगभग सभी एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहने के लिए अपनी ड्रेसेज में तमाम एक्सपेरिमेंट करती ही रहती हैं । आखिर करें भी क्यों न , वह भी जानती हैं कि लाइमलाइट में रहेंगी तो कैरियर चलता रहेगा । अब बात चाहे इस तरह से लें या उस तरह से न तो वो पुराना जमाना रहा जब लड़कियां सिर्फ एक्टिंग के दम पर जानी पहचानी जाती थीं । अब तो जो एक्ट्रेस जितना अपने को एक्सपोज करेगी या कुछ हद तक कहें कि जितना भड़काऊ ड्रेस या कम कपड़े पहनेगी उतने ही उसके चर्चे होंगे ।

अब यही अन्य एक्ट्रेस के साथ Urfi Javed पर भी लागू होती है । बॉलीवुड में आज उर्फी एक जाना पहचाना नाम हैं जिनके हिस्से फिल्में तो नहीं हैं लेकिन वो जितना सुर्खियों में रहती हैं उतना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी नहीं रहतीं । तो चलिए आज हम मिस हॉट, क्यूट और चार्मिंग उर्फी और उनकी कुछ विवादित ड्रेस के बारे में बात करते हैं ।

Urfi Javed को पसंद है अजीबोगरीब ड्रेसेज पहनना

Urfi Javed

विवादित पर्सनालिटी के रूप में पहचान बना चुकी उर्फी अपनी ड्रेसेज के चलते सोशल मीडिया में अक्सर छाई ही रहती हैं। अब उन्हें इस ड्रेस में ही देख लीजिए । जूट के बोरे से सिली गयी ड्रेस उर्फी को इतना पसंद आई कि उन्होंने इसे एक फैशन स्टेटमेंट के तौर पर ही पहन लिया । अब उर्फी तो क्यूट हैं ही तो जो भी पहनती हैं सब उनपर फब जाता है । बोरी से सिली हुई ड्रेस में भी वो गजब तो ढा ही रहीं हैं ।

जगह जगह से फटी ड्रेस पहनकर ही निकल आईं बाहर

Urfi Javed

अब उर्फी को इस नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में ही देख लीजिए । बोल्डनेस की सारी हदें पार करती हुई इस ड्रेस में जगह जगह छेद इतने छेद हुए हैं कि सलमान खान भी डायलॉग बोलते हुए शरमा जाएं । फैंस को ऐसी ड्रेस भले ही अजीब लगती हो लेकिन मोहतरमा उर्फी जावेद को ऐसी ड्रेस पहनकर बाहर निकलना खूब भाता है ।

कुछ नहीं मिला तो पुरुषों के पैंट को ही ड्रेस बना लिया

Urfi Javed

अब उर्फी तो उर्फी ही हैं । उनके लिए कपड़े कैसे भी हों उन्हें तो बस पहनने से मतलब है । अब इस ड्रेस में जब इन्हें कुछ नहीं मिला तो पुरुषों के पैंट की ही ड्रेस बनवा ली । फ़ोटो में उर्फी जो ड्रेस पहने हुए हैं वह किसी आदमी का फुल पैंट लगता है जिसके ऊपरी हिस्से को काटकर उससे दो छोटे आउटफिट तैयार करवा लिए गए ।

तार से बना ली ड्रेस

Urfi Javed

उर्फी को अक्सर अलग अलग तरह की ड्रेसेज पहनकर फोटोशूट करवाना पसन्द हैं । अब इस ड्रेस में उर्फी को जब कुछ अटपटा लगा तो पहले तो उन्होंने इसके ऊपर तार लपेट लिया जब उससे भी वह संतुष्ट नहीं हुईं तो ऊपर लपेटी तार से ही ड्रेस बनवा लिया । दूसरी फ़ोटो में उन्होंने तार से ही बनी ड्रेस पहनी हुई है ।

‘अभी कच्चा है Umran Malik, इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नहीं है तैयार’, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बहुत आसानी से मिलेगा आपको यहां से लोन और क़िस्त चुकाना पड़ेगा ऐसे

चूड़ी को सिलकर बना ली ड्रेस

Urfi Javed

बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक मे अपनी बोल्डनेस को लेकर आये दिन सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी इस फोटोशूट में भी गजब ही ढा रही हैं । जहां उन्होंने एक ऐसी ड्रेस पहनी हुई है जो अपने आप मे ही अजीब है । इस फोटोशूट में उन्होंने जो ड्रेस पहनी हुई है वह चूड़ी से बनी हुई ड्रेस लग रही है ।

ड्रेस के बीचोबीच एक बड़ी सी चूड़ी को कपड़े से सिलकर उसके आसपास हाथनुमा डिजाइन बनवा कर उर्फी ने जो ड्रेस पहनी हुई है वैसी ड्रेस उर्फी ही पहन सकती हैं । विवादित सेलेब्रिटी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली उर्फी अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेज की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई ही रहती हैं ।

Recent Posts