Categories: Viral News

Urdu Signboard: संयुक्त निदेशक डा. तबस्सुम खान सस्पेंड,उर्दू व हिंदी में लिखने का द‍िया था आदेश

Published by

Urdu Signboard: Officer Ordered Urdu Signboard : उत्तर प्रदेश सरकार ने संयुक्त निदेशक डॉ. तबस्सुम खान को सस्पेंड (Officer Ordered to write Urdu Suspended) कर दिया गया है। दरअसल इस महिला अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि राज्य में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर साइनबोर्ड/नेमप्लेट हिंदी के साथ ही उर्दू में भी लिखे जाएं।

ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में अधिकारी सस्पेंड

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. तबस्सुम खान (Dr. Tabassum Khan) ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह राज्य में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगे साइनबोर्ड को हिंदी भाषा के साथ उर्दू में लिखवाना सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य विभाग (Officer Ordered Urdu Signboard) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की थी कि संयुक्त निदेशक डॉ. तबस्सुम खान को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप के चलते निलंबित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश जारी करने की प्रक्रिया का डॉ. तबस्सुम खान द्वारा पालन नहीं किया गया था। सभी साइनबोर्ड उर्दू में लिखने को सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ को निर्देश देने का आदेश भी उनके (Dr. Tabassum Khan) द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए बिना जारी किए गए थे।

अब चाय पियो खुलहड खाओ ये लड़की चाय के साथ अब कुल्हड़ खिला रही

Uttar Pradesh में हाईवे पर नमाज पढ़ने पर 17 लोगों का कटा चालान, बंगाल से राजस्थान जा रहे थे नमाजी

उन्नाव के मोहम्मद हारून ने की थी शिकायत

Urdu Signboard

डॉ. तबस्सुम खान (Officer Ordered to write Urdu Suspended) ने यह आदेश 1 सितंबर 2022 को उन्नाव निवासी मोहम्मद हारुन की शिकायत पर जारी किए थे। मोहम्मद हारुन (Urdu Signboard) ने मांग की थी कि जब अक्टूबर 1989 में उर्दू को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गय है तो फिर अस्पतालों व अधिकारियों के नाम हिंदी और उर्दू में क्यों नहीं लिखे होते। जबकि उर्दू को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों, अधिकारीयों और कर्मियों के नाम हिंदी व उर्दू में लिखे जाने के स्पष्ट आदेश भी हैं।

Recent Posts