UP Police: Police Sir School, यूपी में खाकी की लाजवाब तस्वीर देखने को मिली है। जब भी हम पुलिस का नाम सुनते हैं तो आम हो या खास कोई भी इंसान एक बार डर जरूर जाता है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक नौजवान पुलिस वाले ने इस छवि को बदल दिया है। यहां जवान डर नहीं बल्कि बेहतर शिक्षा की गरीब बच्चों में अलख जगा रहे हैं। यहां एक सिपाही ड्यूटी के साथ ही समाज में पुलिस को छवि को भी बेहतर बना रहा है।
गोंडा जिले में तैनात यूपी पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद जफर का कहना है कि अपनी ड्यूटी को खत्म करने के बाद टहलने के बजाय रोजाना गरीब बच्चों को पढ़ातें हैं। दरअसल, यह उनका शौक है और उनका सपना IAS बनने का था।
इस पोस्ट में
गोंडा जिले में तैनात यूपी पुलिस का यह सिपाही बच्चों के बीच में पुलिस सर (Police sir school under the tree to teach poor student) के नाम से मशहूर है। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद हर रोज एक घंटे गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए समय निकालते हैं। वर्तमान में हररोज 100 बच्चे पुलिस के इस सिपाही से पढ़ने आते हैं।
यूपी पुलिस में तैनात गोंडा जिले (Gonda) की कर्नलगंज कोतवाली में तैनात सिपाही ने गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है।सिपाही मोहम्मद जाफर विज्ञान वर्ग से स्नातक हैं और बड़े ही लगन से बच्चों को पढ़ाते हैं। सिपाही मो. जाफर चचरी पुलिस चौकी के बगल रोज “पुलिस सर” की पाठशाला एक पेड़ के नीचे चलाते है। यहां वो किसी भी बच्चे से फीपढ़ाने के लिएस नहीं लेते।
वैसे तो पुलिस की सर्विस तो हमेशा ही 24 घंटे की होती है, लेकिन मोहम्मद जफर को अपनी पुलिस ड्यूटी के बाद मिलने वाले कुछ समय में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. उस बाद वह पैदल ही अपनी ड्यूटी के लिए जाते हैं। इतना ही नहीं दोपहर में वो बैंक ड्यूटी भी करते हैं।
गोंडा जिले के अंतिम छोर की सुदूर चचरी पुलिस चौकी के बगल में रोजाना पुलिस सर की इस पाठशाला में कक्षा 1 से 10 तक के बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं। बच्चे मैथ्स साईन्स समेत अन्य सब्जेक्ट की पढ़ाई करते हैं। पाठशाला में नवोदय स्कूल में एडमिशन लेने की तैयारी करने वाले भी बच्चे ट्यूशन पढ़ते है।
पुलिस सर की पाठशाला में ट्यूशन पढ़ने आने वाली सातवीं क्लास की शिवानी कश्यप और करण कहते हैं कि सर बहुत ही शानदार पढ़ाते हैं और उन्हें काफी मदद मिलती है। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्राइवेट ट्यूशन के लिए उनके पास पैसे नहीं थे लेकिन मोहम्मद जफर सर की क्लास में उन्हें बहुत ही मदद कर दी है। इतना ही नहीं दो बच्चों के पिता रणवीर सिंह कहते हैं कि पुलिस सर हर रोज ही बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं और यह बड़ी ही शानदार पहल है।
टीवी मैकेनिक की बेटी ने रचा इतिहास,बनी देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट
एक स्कूल में जब हमने बच्चो से गाना गवाया तो सुन कर मजा आ गया, आप भी मजा लीजिये
कॉन्स्टेबल मोहम्मद जाफर कहते हैं कि उन्हें ड्यूटी के बाद घूमने टहलने के बजाय बच्चों को विद्या दान देना पसंद है। साइंस ग्रेजुएट मोहम्मद जाफर की तमन्ना सिविल सर्विसेज में जाने की थी लेकिन आर्थिक परिस्थिति के कारण वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए हैं। मोहम्मद जाफर कहते हैं कि उन्होंने आईएएस और आईपीएस बनने का जो सपना देखा था उसे वह किसी बच्चे को पढ़ाकर पूरा करना चाहते हैं। मोहम्मद जाफर चाहते हैं कि उन्होंने जिन बच्चों को पढ़ाया है उनमें से अगर कोई एक ही कामयाब होता है जो उनकी तमन्ना पूरी हो जाएगी।
UP Police सिपाही मो. जाफर की पाठशाला शाम को 4 बजे चलती है। मोहम्मद जाफर का कहना है कि शिक्षा देना उनका शौक है।बच्चों को पढ़ाने से उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है। प्रतिदिन पुलिस चौकी के बगल पेड़ के नीचे इनकी पाठशाला लगाने वाले पुलिस सर यानी मोहम्मद जाफर इन दिनों बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच चर्चा में हैं।