Categories: News

Ola Scooter में जुगाड़ भिड़ाकर शख्स ने की क्रिकेट कमेंट्री, देखकर दंग रह गए लोग, ओला CEO ने भी की तारीफ, देखें वीडियो

Published by
Ola Scooter

Ola Scooter: भारत में जुगाड़ से काम बनाना एक आम बात है और यहां इस काम में हर कोई माहिर है। यही वजह है कि किसी खास जरूरत के लिए बनी वस्तु का भी हम अपने हिसाब से जुगाड़ लगाकर किसी और चीज के लिए उपयोग कर लेते हैं । यहां तक कि स्क्रैप और टूटी फूटी चीजों को भी जुगाड़ लगाकर हम उनका यूज कर लेते हैं ।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें इसी तरह के एक जुगाड़ को देखकर लोग शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे ।दरअसल वायरल वीडियो में एक शख्स ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग कर क्रिकेट कमेंट्री कर रहा है । इस शख्स के जुगाड़ को देखकर ओला सीईओ भी काफी प्रभावित हुए हैं ।

ओला ई–स्कूटर के स्पीकर से सुनाई कमेंट्री

Ola Scooter

दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक लड़का कमेंट्री करता हुआ नजर आ रहा है । सामने मैदान पर क्रिकेट खेला जा रहा है जबकि ग्राउंड के किनारे खड़े एक ओला ई स्कूटर के पास खड़ा व्यक्ति मैच का आंखो देखा हाल सुना रहा है । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का फोन के स्पीकर पर कमेंट्री कर रहा है जबकि उसकी कमेंट्री ओला स्कूटर में लगे स्पीकर से होती हुई समूचे ग्राउंड और आसपास के लोगों के कानों तक पहुंच रही है ।

ब्लूटूथ से ओला स्कूटर कनेक्ट कर की कमेंट्री

Ola Scooter

दरअसल कमेंट्री करने के लिए शख्स ने गजब का जुगाड़ भिड़ाया है। चूंकि ओला स्कूटर में ब्लूटूथ और स्पीकर सुविधा होती है और इसे बात करने के लिए मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है । बस इसी जुगाड़ को शख्स ने क्रिकेट कमेंट्री के लिए इस्तेमाल कर लिया । शख्स ने मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन किया और उसे ओला स्कूटर से कनेक्ट कर दिया । जब फोन मिलाकर उसने मोबाइल के स्पीकर से क्रिकेट कमेंट्री शुरू की तो वह पास खड़े ओला स्कूटर के स्पीकर से पूरे ग्राउंड में सुनाई देने लगी । वीडियो में साफ देखा जा सकता है शख्स जुगाड़ भिड़ाकर बड़े ही आराम से क्रिकेट कमेंट्री करता नजर आ रहा है ।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । बता दें कि यह वायरल वीडियो उड़ीसा के कटक का बताया जा रहा है ।

Ola Scooter

OLA CEO ने भी की शख्स की तारीफ

Ola Scooter

टीवी मैकेनिक की बेटी ने रचा इतिहास,बनी देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट

एक स्कूल में जब हमने बच्चो से गाना गवाया तो सुन कर मजा आ गया, आप भी मजा लीजिये

वहीं ये कटक का बताया जा रहा यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि अब यह ओला स्कूटर के चेयरमैन तक जा पहुंचा है । ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने शख्स के लगाए गए जुगाड़ की तारीफ करते हुए इसे सबसे क्रिएटिव उपयोग बताया है । ओला सीईओ ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस प्रोडक्ट का इससे क्रिएटिव उपयोग इससे पहले कभी नहीं देखा । बता दें कि बिकाश बहेरा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है ।

Ola Scooter

लोगों ने कहा– पब्लिसिटी फंडा

Ola Scooter

जहां एक तरफ इस धांसू जुगाड़ की हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं । कुछ यूजर्स जहां अपनी तरह के इस अनूठे जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे कंपनी का प्रमोशन मान रहे हैं । हालांकि तब भी इस जुगाड़ की हर कोई तारीफ कर रहा है ।

Recent Posts