Categories: News

Coconut Water Benefits: नारियल पानी हेल्‍थ व ब्‍यूटी दोनों के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे?

Published by

Coconut Water Benefits: नारियल पानी हर एक मौसम में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ये बॉडी को हाइड्रेट कर उसका कुदरती ग्‍लो भी बनाए रखता है। इसके साथ ही गर्मी एवं बरसात के मौसम में होने वाली कई बीमारियों से बचाता है। अगर आप ग्लोइंग स्किन एवं फि‍ट बॉडी दोनों चाहते हैं तो आपको कोकोनट वॉटर जरूर पीना चाहिए। नारियल पानी बॉडी को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्स करता है तथा खूबसूरती को भी बढ़ाता है।

Coconut Water Benefits

नारियल पानी खास है 

ये अच्छी सेहत के लिए वरदान भी माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन‌ एवं मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके अलावा भी इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, विटामिन-सी, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन मौजूद होता है। इसे पीने से इम्यून सिस्टम भी बेहतर तरीके से काम करता है। रोजाना कोकोनट वॉटर पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है। साथ ही शरीर में ग्लुकोज का स्तर नॉर्मल रहता है।

Coconut Water Benefits

मजबूत करता है इम्यूनिटी

नारियल पानी में एंटी-बैक्टीरियल एवं एंटी-वायरल गुण मौजूद होते हैं। यह शरीर की इम्यूनिटी पावर को मजबूत करने के साथ ही साथ कई तरह के इंफेक्शन से  सुरक्षित रखता है। इसके ये खास गुण इसे मानसून में उपयोगी बना देते हैं।

मददगार वजन कम करने में

अगर आप भी अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं।तो अपनी डाइट में इस हेल्‍दी ड्रिंक को जरूर शामिल करें। नारियल पानी में कैलोरी काफी कम मात्रा में ही होती है। इसको पीने के बाद से जंक फूड खाने का मन बहुत कम होती है।

Coconut Water Benefits

टीवी मैकेनिक की बेटी ने रचा इतिहास,बनी देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट

एक स्कूल में जब हमने बच्चो से गाना गवाया तो सुन कर मजा आ गया, आप भी मजा लीजिये

फायदेमंद है हाई ब्लड प्रेशर में

दरअसल जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है। उन्हें अपनी डाइट में नारियल पानी जरूर ही शामिल करना चाहिए। नारियल पानी पीने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी, मैग्नीशियम एवं पोटैशियम ब्लड प्रेशर को भी कम करने का काम करते हैं।

Coconut Water Benefits

ग्‍लोइंग स्किन बनाता है

ये सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं। बल्कि स्किन को खूबसूरत बनाने का काम भी करता है। जिन लोगों के चेहरे पर मुंहासें होते हैं, वो लोग रात में चेहरे पर इसका लेप लगाकर सोएं एवं सुबह उठकर चेहरा धो लें। ऐसा करने से मुंहासों की समस्या से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

फायदेमंद है किडनी के लिए

इसमें मौजूद मिनरल्स, पोटैशियम तथा मैग्नीशियम किडनी की समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित होते हैं। अगर किडनी में स्‍टोन हो गए हैं तो भी ये हेल्‍दी ड्रिंक पीना फायदेमंद हीी साबित होता है।

Recent Posts