UP Election 2022: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को साफ कर दिए गए। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाई। इस बीच सपा पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में परिणाम से पहले तक दिख रहे उत्साह पर एक विराम सही लग गया है।
इस पोस्ट में
UP Election 2022 फिलहाल जय हिंद, जय यदुवंशी… मैं नरेंद्र उर्फ विजय यादव। मैंने 1 तारीख को यह कमिटमेंट किया था कि यदि अखिलेश भैया की सरकार नहीं बनी तो मैं सुसाइड कर लूंगा। इसीलिए आज हमारा आखरी दिन है। बृहस्पतिवार शाम में वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद से चिनहट के कमता निवासी विजय यादव उर्फ नरेंद्र उम्र 40 ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालांकि गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। वहीं पर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार कमता निवासी विजय यादव विभूति खंड के अवध बस अड्डे के बगल में स्थित पराजित अपार्टमेंट के सामने चाय का ठेला लगाते हैं। बुधवार को नरेंद्र ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। जिसमें उसने यह कहा था कि अगर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी तो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा।
UP Election 2022 बता दें कि जब बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो उसने अपने कमिटमेंट का हवाला देते हुए वीडियो बनाया तथा शाम लगभग 4:30 बजे उसने पारिजात अपार्टमेंट के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। हालांकि उसी सड़क पर तड़पता देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को भी दी। घर वालों ने ही उसे लोहिया संस्थान में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घरवालों ने यह बताया कि नरेंद्र कई दिनों से चाय का ठेला नहीं लगा रहा था। जबकि स्पेक्टर विभूति खंड के अनुसार वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। युवक के जहरीला पदार्थ खाने की भी जानकारी अस्पताल से ही मिली है। मामले की जांच भी की जा रही है।
राहुल गांधी से ऐसा क्या सीखते हैं मनीष कश्यप
PM Narendra Modi के जवाब ने स्कूली छात्र का जीता दिल, जानिए पीएम की तारीफ में छात्र ने क्या कहा
दरअसल कानपुर नगर समाजवादी पार्टी उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ने भी बृहस्पतिवार शाम को समाजवादी पार्टी की हार के बाद से विधान भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। हालांकि सिविल लाइंस धनकुट्टी निवासी नरेंद्र सिंह को पुलिसकर्मियों ने बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर है।