Categories: न्यूज़

PM Narendra Modi के जवाब ने स्कूली छात्र का जीता दिल, जानिए पीएम की तारीफ में छात्र ने क्या कहा

Published by
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi द्वारा 11 मार्च को देहरादून के छात्र अनुराग रमोला को विनम्रता से दिए जवाब ने उसका दिल जीत लिया है तथा यहां तक मोदी ने उसे उभरते हुए कलाकार को प्रेरित करने के लिए उसकी पेंटिंग अपनी वेबसाइट पर भी लगाई।


रमोला ने यह बताएं कि उसने गत दिसंबर को मोदी को पत्र लिखते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व खासतौर से परीक्षा पर चर्चा तथा मन की बात जैसे कार्यक्रमों के जरिए कि जैसे ही युवाओं से निरंतर बातचीत करने तथा उन्हें सलाह देने के लिए उसकी प्रशंसा की थी।

छात्र ने पीएम मोदी की की तारीफ


बता दें कि छात्र ने PM Narendra Modi की तारीफ करते हुए आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। पीएम मोदी को भेजी उसकी पेंटिंग भारत की आजादी के 75 वर्ष के जश्न यानी कि अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित है। लेकिन मोदी ने भी अपने जवाब में हाल ही में छात्र की परिपक्वता की तारीफ तथा इस पर खुशी जताई कि रमोला ने इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों को सराहा है। हालांकि उन्होंने छात्र को जीवन में इस सार्थक रवैया के साथ आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुए यह कहा कि देश सब का प्रयास मंत्र के साथ ही आगे बढ़ रहा है।

हमारी युवा पीढ़ी मजबूत तथा समृद्ध भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे वर्ष 2021 में कला एवं संस्कृति की श्रेणी में ‌’राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया।

Ravi Kishan ने क्यों बोला यूपी में रेलम रेल बा

दिल्ली में टला एमसीडी इलेक्शन, छिडा सियासी संग्राम

छात्र ने अपनी खुशी जाहिर की.


दरअसल अपनी खुशी को जाहिर करते हुए रमोला ने यह कहा कि उन्हें ऐसे समय में प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मिलने की उम्मीद नहीं थी। जब वो इतने सारे मुद्दों को देख रहे हैं। उसने यह भी कहा कि मैं बस यह चाहता हूं कि वह मेरा पत्र पढ़ें। लेकिन उन्होंने न केवल मेरा पत्र पड़ा बल्कि मुझे जवाब भी दिया। इसी पर मेरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने मेरी तारीफ की तथा मेरा परिवार बहुत खुश है।

PM Narendra Modi




Recent Posts