UP सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(NCR) से सटे जिलों और राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर इन जिलों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, हापुड़,मेरठ,बुलन्दशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया है । इसके अलावा समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने,वैक्सिनेशन से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सिनेशन करवाने एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से उपयोग किये जाने के भी निर्देश दिए।
इस पोस्ट में
बता दें कि यू पी सरकार द्वारा यह निर्णय दिल्ली और उससे सटे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। कल यानी रविवार को दिल्ली में 517 कोविड केसों की पुष्टि हुई थी जबकि जबकि उसके एक दिन पहले शनिवार को 461 नए केस मिले थे। गौरतलब है कि दिल्ली में संक्रमण दर 4.21% है जबकि अब तक कोविड-19 के केसों की स्थिति देखें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 1868550 केस सामने आ चुके हैं
जबकि 26160 लोगों की इस संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। पिछले दो दिनों में दिल्ली में कोविड केसों की बढ़ोतरी के बाद एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली से सटे जिलों के लिए फेस मास्क अनिवार्य करने का निर्णय लिया है ।
बता दें कि दिल्ली से सटे इन जिलों में कोरोना केस बढ़ने से राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है । जबकि इसी महीने की शुरुआत में केस घटने पर फेस मास्क लगाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी थी । गौरतलब है कि हाल ही में गौतम बुद्ध नगर में 65,गाजियाबाद में 20 जबकि राजधानी लखनऊ में 10 कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के केस मिले हैं। इस वजह से राज्य की योगी सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के इन जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में हाल ही में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य की केजरीवाल सरकार ने मास्क लगाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी जिसकी वजह से वहां केस अचानक बढ़ने लगे । पिछले 2 दिनों में दिल्ली में तकरीबन 1000 कोरोना केस आ चुके हैं । बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है ।
ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Vira
ड्यूटी निभाते हुए सडक के किनारे बच्चे को ट्यूशन दे रहा था ट्रैफिक पुलिस कर्मी, यूजर कर रहे सलाम
बता दें कि विशाल आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस कम हैं परन्तु सावधानी एवं सतर्कता बरतनी ही होगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 695 है जबकि सरकार ने जानकारी दी कि विगत 24 घण्टों में 83864 कोरोना टेस्टिंग की गई जिनमे 115 एक्टिव केस पहचान में आये । इसके अलावा 29 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं । सरकार ने कहा कि कोरोना टीके की स्थिति राज्य में सन्तोषप्रद है ।
करीब 30 करोड़ 75 लाख टीके अब तक लगाए जा चुके हैं । जबकि 103 % वयस्क आबादी को पहली डोज और 86 % आबादी को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है । वहीं 15-17 साल के करीब 94% किशोरों को पहली डोज दी जा चुकी है । वहीं राज्य सरकार ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए भी टीकाकरण केंद्र चिन्हित किये गए हैं जहां से अतिरिक्त सतर्कता हेतु बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है । राज्य सरकार के अनुसार बूस्टर डोज के लिए राज्य के निवासियों को जागरूक किया जा रहा है ।