Unique Country: एक अनोखा देश, जहां दीवारों पर पत्नी की तस्वीर लगाना जरूरी

Published by
Unique Country

Unique Country: पति-पत्नी दोनों जिंदगी रुपी गाडी के दो पहियों समान है। यदि इसमें से एक भी पहिया न हो तो वो गाड़ी नहीं चलती। इसलिए वे दोनों ही ये कोशिश करते हैं कि उनके रिश्ते में प्यार हमेशा बरकरार रहे। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नियों की तस्वीर अपने पर्स में रखते हैं, तो कुछ लोग घर की दीवारों पर दोनों की तस्वीर सजाते हैं। अब ये तो अपनी अपनी मर्जी की बात है, ऐसा नहीं है कि हम भी आपको ऐसा करने को सलाह दे रहे है

लेकिन आपको शायद यकीन न हो लेकिन यह बात बिल्कुल ही सच है कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां पतियों के लिए घर की दीवार पर अपनी बेगम की तस्वीर लगना अनिवार्य किया गया है।

बीवी की तस्वीर लगाना अनिवार्य 

ये अनोखा देश है ब्रूनेई, इस देश में हर पति अपने घर की दीवार पर अपनी बीवी की तस्वीर लगा कर ही रखता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां ऐसा कोई भी कानून नहीं है, फिर भी यहां के सभी पुरुषों को इस नियम का पालन करना ही पड़ता है। वैसे तो इस मुस्लिम देश में आज भी राजतंत्र ही चलता है।

वैसे बड़ी ही दिलचस्प बात है कि भले ही इस देश में हर पति के लिए घर की दीवार पर अपनी पत्नी की तस्वीर टांगने का नियम हो लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि यहां महिलाओं को उनके सभी अधिकार दिए जाते हैं। मामला इससे विपरीत है क्योंकि यहां की महिलाओं को कुछ अधिकारों से वंचित भी रखा जाता है।

ब्रूनेई पर भी था अंग्रेजों का शासन

Unique Country भारत की तरह ही ब्रूनेई भी उन देशों में से है जिन पर कभी अंग्रेजों का शासन रहा है। 1 जनवरी 1984 को ब्रुनेई अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। आजादी मिलने के बाद से ही इस देश की कामान राजा के हाथ में ही है। यह एक ऐसा देश है जो अपने कई अजीबोगरीब रिवाजों के कारण भी चर्चा में रहता है। इन्हीं रिवाजों में से एक रिवाज है पतियों द्वारा अपनी पत्नी की तस्वीर घरों की दीवार पर लगाना।

सालों से चली आ रही ये परंपरा

Unique Country ब्रूनेई देश में मर्दों को एक से अधिक शादी करने का अधिकार प्राप्त है। देश के राजा की भी 6 पत्नियां हैं। ब्रुनेई के नियम के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति एक से ज्यादा शादियां करता है तो उसे अपनी सभी पत्नियों की फ़ोटो घर की दीवार पर सजानी ही पड़ती है और सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि जनता के लिए देश के सुल्तान की फोटो भी दीवार पर टांगना अनिवार्य है। किंतु, ऐसा करने के लिए यहां लोगों को कोई भी कानून बाध्य नहीं करता लेकिन यह परंपरा सालों से चली आ रही और लोग आज भी इसे निभा रहे हैं।

ये रामपुरी चाकू है, बच्चो के खेलने की चीज़ नहीं, तलवार भी चीर देती है

धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, आसान नहीं जडेजा की राह

यहां सुल्तान के पास है सोने का महल

Unique Country

Unique Country सिर्फ ये ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ब्रूनेई एक अन्य कारण से भी काफी ही प्रसिद्ध है और ये प्रसिद्धि है यहां के सुलतान की अमीरी। यहां के सुल्तान हसनल बोल्किया की अमीरी मिसाल बन चुकी है। इस सुल्तान के पास सोने का महल, सोने की कारें और तो और सोने का प्लेन तक है। गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो सुल्तान हसनल बोल्किया के पास करीब 7000 आलीशान कारें हैं। वहीं सुल्तान अए महल में बड़े बड़े 1788 कमरे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सुल्तान हसनल बोल्किया 20 अरब डॉलर से भी ज्‍यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

देश में हर व्यक्ति के पास कार

इन सब बातों के अलावा ब्रुनेई को चर्चित बनाती हैं यहां की कारें। जी हां, शायद आपको पढ़कर ताज्जुब हो लेकिन इस देश में जितने घर नहीं हैं उससे अधिक कारें यहां के रास्तों पर दौड़ती हैं। यहां के लोगों के लिए ये बात बहुत ही प्रसिद्ध है कि इनके पास भले ही घर न हो लेकिन कार तो जरूर ही होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत ही कम है।

Unique Country

Recent Posts