Categories: News

तख्त को बरकरार रखने Atique Ahmed के लिए चुनौती था उमेश, बढ़ता हुआ वर्चस्व बना था गिरोह के टूटने का कारण

Published by

Atique Ahmed उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ही अब खुफिया विभाग ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के पीछे की वजहों को तलाशने में लगा हुआ है। अब तक की जांच पड़ताल से यह खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद को अपना तख्तो ताज बरकरार रखने के लिए ही इस घटना को अंजाम देना जरूरी हो चुका था।

उमेश पाल का रसूख की दुनिया में बढा था वर्चस्व

अतीक (Atique Ahmed) के गुजरात की जेल में ट्रांसफर होने के बाद से ही उमेश पाल का रसूख की दुनिया में वर्चस्व बढ़ा गया था। नतीजा यह हुआ कि अतीक अहमद के कई गुर्गों का झुकाव उमेश की तरफ होने लगा था। यही वजह से ही साजिश की व्यूहरचना की गई। इसके अतिरिक्त खुफिया विभाग की टीम उमेश की हत्या (Umesh Pal murder case) की अन्य वजहों को भी टटोलने में लगी हुईं हैं।

सरकारी व्यवस्था का मुखबिर था उमेश पाल

इस मामले की जांच पड़ताल में लगी खुफिया विभाग की टीम के अनुसार जबसे योगी सरकार ने Atique Ahmed पर सिकंजा कहा था , तबसे ही उमेश पाल सरकारी व्यवस्था का मुखबिर बना हुआ था। उमेश अतीक के पते-ठिकानों की जानकारी से लेकर उसकी संपत्तियों तक की सूचनाएं सरकारी महकमों को दी थी। इतना ही नहीं उमेश पाल अतीक गैंग के लोगों के बीच भी यह संदेश फैलाने लगा था कि अब वही माफिया के धंधों को ओवरटेक करेगा।

छलक उठी Manish Kashyap की आंखें, छलके आंसू, पुलिस से गुहार लगाते नजर आए दोस्त, EOU को आज रिमांड मिलने की संभावना

अपने ही भाई से भाग कर शादी कर ली थी ये महिला

Atique Ahmed के गुर्गों ने थामा था उमेश पाल का हाथ

Atique Ahmed

उमेश पाल के बढ़ते जा रहे वर्चस्व को देखकर यह चर्चा आम हो चुकी थी कि उमेश के साथ हाथ मिलाए बिना कोई भी काम होना नामुमकिन है। इसी वजह से अतीक अहमद के गुर्गे उसका गिरोह छोड़कर उमेश पाल का दामन थामने लगे थे। यही वजह थी कि अपने ही लोगों का साथ और हाथ छूटे हुए देख और अपनी बेनामी संपत्तियों के नाम उजागर होने से अतीक अहमद को काफी गहरी चोट पहुंची थी।

उमेश पाल को मिली थी सरकारी सुरक्षा

Atique Ahmed

यही वजह थी कि अपने गुर्गों में अपना आप बनाए रखने और उमेश को हटाने के लिए बहुत बड़े कांड को अंजाम देना जरूरी था। इसीलिए ही इस हत्याकांड की रचना की गई थी। उमेश के बढ़ते जा रहे कद को देखकर पुलिस को भी उमेश पाल (Who was Umesh Pal) के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका थी। इसी वजह से उसे सरकारी सिक्योरिटी भी उपलब्ध कराई गई थी।

Recent Posts