Categories: News

Bageshwar Dham: इधर कथा चल रही थी उधर चोरों ने महिलाओं के लाखों रुपए के गहने कर दिए पार, बागेश्वर धाम सरकार से आया हैरान करने वाला मामला

Published by
Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी समय से देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं । आए दिन उनकी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है । इसी बीच मुंबई के मीरा रोड में बागेश्वर धाम सरकार की कथा के बीच हैरान करने वाला मामला सामने आया है । कथा सुनने आए लोगों के भारी हुजूम के बीच कई महिलाओं के गहने और मंगलसूत्र चोरी हो गए हैं ।

बागेश्वर धाम सरकार की कथा के बीच चोरों और जेबकतरों द्वारा की गई इन हरकतों से हर कोई हैरान है । ये मामला तब सामने आया जब जिन महिलाओं के गहने चोरी हुए हैं उन्होंने मीरा रोड स्थित पुलिस स्टेशन में जाकर गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

मुंबई में सजा था Bageshwar Dham का ‘दिव्य दरबार’

Bageshwar Dham

शनिवार को मुंबई के मीरा रोड इलाके में Bageshwar Dham सरकार के नाम से प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का दो दिवसीय आयोजन किया गया था । इस आयोजन में करीब 2 लाख भक्तों ने हिस्सा लिया वहीं शनिवार को कथा सुनने आईं कुछ महिलाओं द्वारा गहने चोरी की शिकायत किए जाने के बाद मामला सुर्खियों में आया । शनिवार को कथा शाम 5.30 बजे से रात 9 बजे तक होनी थी। इसी बीच कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भीड़ के बीच अफरा तफरी मच गई ।

जानकारी के मुताबिक इसी अफरा तफरी का फायदा उठाकर चोरों ने कई महिलाओं के गहने पार कर दिए । वहीं इसी अफरा तफरी में एक महिला के घायल होने की भी खबर है ।

करीब 5 लाख के गहनों पर चोरों ने हाथ किया साफ

Bageshwar Dham

अपने ही भाई से भाग कर शादी कर ली थी ये महिला

छलक उठी Manish Kashyap की आंखें, छलके आंसू, पुलिस से गुहार लगाते नजर आए दोस्त, EOU को आज रिमांड मिलने की संभावना

कथा के बाद मीरा रोड स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत करवाने आईं महिलाओं ने मंगलसूत्र, चेन और अन्य गहने चोरी होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है । पीड़ित महिलाओं का कहना है कि कार्यक्रम स्थल में भीड़ अधिक होने के कारण बैठने के लिए जगह नहीं थी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर और अफरा तफरी के इस माहौल में उनके गहने चोरी हो गए । पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने आईं महिलाओं की शिकायत के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 4 लाख 87 हजार रुपए के गहने चोरी हुए हैं ।

जानकारी के मुताबिक अब तक 36 महिलाओं ने गहने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है ।

Bageshwar Dham धीरेंद्र शास्त्री बोले– बनवा कर रहेंगे हिंदू राष्ट्र

Bageshwar Dham

मुंबई के मीरा रोड इलाके में आयोजित कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उनकी मांग है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो । उन्होंने कहा कि जिन्हे लगता है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा उनसे कहना चाहेंगे कि हम हिंदू राष्ट्र बनवा कर रहेंगे । उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने के बाद अन्य धर्मों के लोग भी देश में शांतिपूर्वक रह सकेंगे । उन्होंने कहा कि हमारा धर्म लोगों को जोड़ना सिखाता है ।

कुछ वर्ष पूर्व हुई पालघर में संतो को हत्या को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि हम ऐसा राष्ट्र बनाना चाहते हैं जहां कोई राम मंदिर में पत्थर न फेंके और श्री राम का सबूत न मांगे । बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चुनौती देते हुए कहा कि जिन्हे लगता है कि हम पाखंड और अंधविश्वास फैला रहे हैं वो हमारे सामने आएं ।

Bageshwar Dham सरकार के दिव्य दरबार का हो रहा था विरोध

Bageshwar Dham

मीरा रोड स्थित Bageshwar Dham सरकार की दो दिवसीय कथा का आयोजन जहां शनिवार से किया गया तो वहीं इसको लेकर कुछ वर्गों के लोगों ने नाराजगी भी जताई और प्रशासन से कथा के आयोजन की अनुमति नहीं देने की अपील की । बता दें कि मीरा रोड स्थित दो दिवसीय कथा का आयोजन शांतालाल मीठालाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था । वहीं कुछ अंधविश्वास उन्मूलन संगठन इस कथा का विरोध कर रहे थे और पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था ।

Recent Posts