Ukraine महिला 3 हजार किमी दूर से मंगवाना चाहती है स्पर्म, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Published by
Ukraine

Ukraine: मां बनने का सपना पाले यूक्रेन की रहने वाली एक महिला करीब 3000 किलोमीटर दूर अपने पति के स्पर्म मंगवाना चाहती है । इसके लिए महिला प्रयास कर रही है। बता दें कि यूक्रेन की रहने वाली यह महिला देश मे चल रहे युद्ध की वजह से ब्रिटेन में बतौर शरणार्थी रह रही है । जबकि इस महिला का पति ब्रिटेन से लगभग 1750 मील दूर( 2816 किलोमीटर) यूक्रेन में है । बता दें कि रूस और यूक्रेन के मध्य पिछले कई महीनों से जारी युध्द के चलते महिला ब्रिटेन आ गयी है ।

महिला ने कहा है कि उसकी मां बनने के लिए उम्र निकली जा रही है जबकि उसका पति यूक्रेन में ही फंसा हुआ है । ऐसी स्थिति में महिला ने कहा है कि वह यूक्रेन स्थित अपने पति के स्पर्म मंगवाना चाहती है ।

महिला आईवीएफ तकनीक से बनना चाहती है मां

Ukraine

यूक्रेन की रहने वाली इरिना लितविनोवा( IRYNA LITVINOVA) की उम्र 37 वर्ष है और वह आई वी एफ तकनीक के जरिये मां बनना चाहती हैं । इरिना कहती हैं कि उनकी उम्र निकली जा रही है और जितनी उम्र बढ़ती जाएगी उनकी माँ बनने की संभावना कम होती जाएगी । ऐसे में अपने पति से हजारों किलोमीटर दूर इरिना चाहती हैं कि उनके युद्धरत देश यूक्रेन से उनके पति के स्पर्म मंगवाए जाएं । बता दें कि युद्ध की वजह से देश छोड़ने पर मजबूर हुईं इरिना ने यूक्रेन में रहते हुए ही एम्ब्रियो फ्रीजिंग करवाई थी ।

लेकिन रूस द्वारा Ukraine पर हमला बोलने के कारण जल्दबाजी में वह स्पर्म लाना भूल गईं । बता दें कि एम्ब्रियो फ्रीजिंग उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसके द्वारा भ्रूण( स्पर्म्स के द्वारा फर्टीलाइज्ड अंडे) को सरंक्षित किया जाता है । अब इरिना चाहती हैं कि उनके पति के स्पर्म्स उनतक पहुंचाए जाएं । हालांकि युध्दरत देश के चलते यह मुश्किल काम है लेकिन इरिना को भरोसा है कि वह करीब 3000 किलोमीटर दूर से पति Sergey के स्पर्म मंगवाने में कामयाब रहेंगी ।

Ukraine

2016 में हो गयी थी बच्चे की मौत

Ukraine

‘द मिरर’ के अनुसार यूक्रेन की रहने वाली 37 वर्षीय इरिना लितविनोवा एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के निम्न स्तर से पीड़ित हैं । वह इसका इलाज भी तब करवा रहीं थीं जब वह यूक्रेन में थीं । कुछ महीनों पहले जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तब वह आई वी एफ प्रक्रिया से गुजर रही थीं । लेकिन रूस द्वारा हमला किये जाने के बाद उन्हें देश छोड़कर ब्रिटेन में आकर शरण लेनी पड़ी । बता दें कि इरिना और Sergey के बच्चे की मौत 2016 में हो गयी थी ।

ब्रिटेन में बतौर रिफ्यूजी रह रहीं हैं इरिना

Ukraine

द मिरर के अनुसार इरिना इस वक्त बतौर शरणार्थी ब्रिटेन के रिफ्यूजी कैम्पों में रह रही हैं । वह अप्रैल 2022 में यहां आईं थीं । रिपोर्ट के मुताबिक वह इस वक्त ईस्ट ससेक्स में एक ब्रिटिश एमी मेनार्ड (42) के यहां रह रही हैं । रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन स्थित उनका घर रूसी सैनिकों द्वारा कब्जा कर लेने और बाद में उसे जला देने की वजह से उन्हें वहां से भागना पड़ा और ब्रिटेन में शरण लेनी पड़ी । बता दें कि उनकी बहन मारिना भी अपने पति और दो बच्चों के साथ ब्रिटेन में ही रह रही हैं ।

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

Sidhu Moosewala SYL Song आखिर क्यों यूट्यूब ने हटाया सिद्धू मूसे वाला का अंतिम गाना,फैंस हुए नाराज, घिरी सरकार

Ukraine

इरिना बताती हैं कि वह अपने माता-पिता के खारकीव स्थित फॉर्म हाउस में रह रहीं थी । 2004 में Sergey से उनकी मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी । इरिना और Sergey ने 2011 में शादी कर ली । इरिना कहती हैं कि शादी के बाद वह और उनके पति खुश रहते थे । सब कुछ ठीक चल रहा था कि युद्ध हमारे देश मे आ धमका और सब कुछ तबाह हो गया ।

इरिना कहती हैं कि उनके पति ने उनसे कहा कि युध्दरत देश होने के चलते यहां वह उनकी सुरक्षा नहीं कर सकते । इसलिए उन्हें ब्रिटेन आना पड़ा । वह बताती हैं कि उनके यहां ब्रिटेन में आने के बाद उनके पति ने आर्मी जॉइन करने की इच्छा जताई है । वह कहती हैं कि युद्ध ने उन्हें बर्बाद कर दिया है ।

Recent Posts