Categories: News

आपका भी Smartphone होता है स्लो चार्ज, ये कंपनी ला रही है 240 W का चार्जर, जो चुटकियों में करेगा फ़ोन की बैटरी फुल..

Published by

Smartphone: मोबाइल फोन की बैटरी और उसकी चार्जिंग का बहुत योगदान होता है। मौजूदा दौर में अलग अलग कंपनियां अपने मोबाइल फोन के साथ 15 W से लेकर 100 W तक के चार्जर उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन ये मामला अब रुकने की जगह और बहुत आगे निकलते जा रहा है।

Smartphone

हमारे रोज़ मर्रा ज़िन्दगी में Smartphone की बैटरी और उसकी चार्जिंग का बहुत महत्व होता है। आप कितना भी अच्छा और महंगा स्मार्टफोन खरीद लें,लेकिन अगर वो चार्ज नहीं है तो वो एक छोटा सा डिब्बा या एक पेपर मेट ही बन के रह जाता है। स्मार्टफोन में मौजूद बड़ी-बड़ी बैटरी आने के बाद मोबाइल कंपनियों ने फास्ट चार्जिंग का फीचर भी उपलब्ध कराने शुरू कर दिए। मौजूदा दौर में अलग अलग कंपनियां अपने मोबाइल फोन के साथ 15 W से लेकर 100 W तक के चार्जर अपने कस्टमर को दे रही हैं। लेकिन ये मामला अब रुकने की जगह और बहुत आगे निकलता हुआ देखा जा सकता है।

फ़ास्ट चार्जर उपलब्ध कराने के लिए कंपनियों में लगी है रेस

Smartphone

इससे पहले लग रहा था कि शायद अब ये मामला यही थम जाएगा क्यूंकी आखिर स्मार्टफोन कंपनियाँ और कितने वॉट तक के चार्जर का निर्माण कर पाएगी। लेकिन इसी साल चीनी कंपनी शाओमी ने Xiaomi 11i HyperCharge फोन को 120 W के चार्जर के साथ लॉंच कर के दुनिया ये संदेश दिया था कि चार्जर की ये इनिंग्स सेंचुरी के भी ऊपर जाएगी। शाओमी के अनुसार उसका ये फोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

iQOO कंपनी मार सकती है बाज़ी

पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि चीनी कंपनी iQOO ने अपना नया फ़्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 10 Pro को 200 W के चार्जर के साथ लॉंच करने पर कार्य कर रही है। इसके साथ ही Vivo और Realme जैसी अन्य चीनी कंपनियाँ भी 200 W तक के चार्जर पर अपने स्मार्टफोन को टेस्ट कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार iQOO 10 Pro 12 मिनट जैसे छोटे समय में पूरा चार्ज हो जाएगा।

Oppo भी इस रेस में टक्कर देने को है तैयार

Smartphone

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

Bangladesh के इस जनजाति में पिता बन जाता है अपनी ही बेटी का पति, सदियों से चली आ रही है परम्परा

लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि एक और चीनी कंपनी इन सभी कंपनियों को पीछे छोड़ने की तैयारी में लगी हुई है। चीनी कंपनी Oppo अब तक का सबसे ज्यादा वॉट वाले चार्जर बनाने पर काम कर रही है। जहां अन्य कंपनियाँ 200 W के चार्जर पर टेस्ट कर रही हैं, तो वहीं Oppo 240 W के चार्जर पर काम कर अपना परचम लहराने की करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो अपनी X series का नया फ़्लैगशिप स्मार्टफोन 240 W के चार्जर के साथ लॉंच कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो का ये फोन मात्र 9 मिनट में पूरा चार्ज हो जाएगा।

चार्जर के साथ-साथ बैटरी का भी रखना होगा ध्यान

हालांकि कोई फोन कितनी देर में फुल चार्ज होता है, ये उसके चार्जर के साथ उसकी बैटरी पर भी निर्भर करता है। इसलिए जब ये कंपनियाँ अपने फोन को बैटरी और चार्जर के सटीक फीचर्स के साथ लॉंच कर पाएंगी, तब जाके ये स्पष्ट हो पाएगा कि ये आने वाले Smartphone अपने हाइपर चार्ज से कितनी देर में चार्ज हो सकता है।

Recent Posts