Ukraine Russia War: भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, जानिए एडवाइजरी के बारे में…

Published by
Ukraine Russia War

Ukraine Russia War: भारत के दूतावास ने रूस में देश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। दूतावास की ओर से भारतीय छात्रों से यह कहा गया है कि हम सारे छात्रों को आश्वस्त करते हैं कि वर्तमान में कोई भी सुरक्षा वजह नहीं दिखता है। जिसके चलते देश छोड़ा जाए।

आवास की तरफ से बताया गया


दरअसल दूतावास की तरफ से यह भी कहा गया कि रूस में मौजूद भारतीय छात्रों, विश्वविद्यालय की ओर से इसी संबंध में सलाह मांगी गई थी कि छात्रों को रूस में रुकना चाहिए या फिर नहीं। दूतावास छात्रों तथा भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सारे संबंधित अथॉरिटी के संपर्क में है। भारत से रूस के बीच लाइट की डायरेक्ट कनेक्टिविटी तथा बैंकिंग सेवाओं में थोड़ा सा व्यवधान आया है। लेकिन छात्रों से अनुरोध है कि वह अपने विद्यालयों के संपर्क में लगातार बने रहे तथा बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रखें।

छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालना संभव हुआ


Ukraine Russia War वहीं पर रुस और दिल्ली, मास्को तथा कीव मैं सिलसिलेवार रूप से विभिन्न गहण कूटनीतिक संपर्क तथा यूक्रेन में भारतीय अधिकारियों की तीन टीम द्वारा 24 घंटे की जमीनी कार्यवाही ने सुमित शहर से छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालना संभव हुआ। अधिकारियों के अनुसार युद्ध ग्रस्त यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर से अपने करीब 600 छात्रों को निकालने के लिए ये भारत के कठिन तथा जटिल मिशन के तीन मुख्य घटक थे।

दिल्ली में टला एमसीडी इलेक्शन, छिडा सियासी संग्राम

Ravi Kishan ने क्यों बोला यूपी में रेलम रेल बा


Ukraine Russia War द्वारा गोलाबारी एवं बमबारी को रोकने और छात्रों की निकासी के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए एक मानवीय गलियारा बनाने की भारत के अनुरोध पर ध्यान देने के बाद से मंगलवार को ही भारतीय छात्रों को सूमी स बाहर निकाला गया।


Recent Posts