Categories: दुनिया

UAE ने हफ्ते में साढ़े चार दिन की शिफ्ट का फैसला लेकर लागू किया नेशनल वर्किंग वीक , जानिए क्या हुए बदलाव

Published by

 

 

 

 

 

 

UAE सरकार कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए एक अनोखा ऐलान कर दुनिया के सामने मिसाल कायम की है। यूऐई सरकार ने अपने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उसने अपना वर्किंग वीक सामान्य दिनों से घटाकर साढ़े चार दिन
यानी की four-and-a-half day करने का निर्णय लिया है। यूएई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि देश अपना वीकेंड शु्क्रवार और शनिवार से शनिवार और रविवार करने की तैयारी में है। यूएई के सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, अगले साल जनवरी माह से सरकारी संस्‍थानों के लिए ‘नेशनल वर्किंग वीक’ अनिवार्य रहेगा और इसके पीछे का मुख्य उद्देश्‍य काम-जीवन के संतुलन और आर्थिक प्रतिस्‍पर्धा में सुधार करना है।

यूऐई ने पेश की अनोखी मिसाल

 

आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी WAM की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यूएई दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने पूरी दुनिया के फाइव डे वीक से छोटा नेशनल वर्किंग वीक लागू किया है। इस नियम को लागू करके यूऐई ने दुनिया भर अपनी एक मिसाल कायम की है। ‘ साथ ही यूएई अब ऐसा इकलौता खाड़ी का देश बन जाएगा जहां शनिवार-रविवार का वीकेंड होगा। यूऐई की इस फैसले को एक ऐसा कदम माना जा रहा जो दुनिया के गैर अरब मुल्‍कों की दुनिया के अनुरूप है। दुनिया के मुस्लिम देशों में वीकेंड का आरंभ शु्क्रवार को दोपहर की प्रार्थना के समय से होता है। यह विस्‍तारित वीकेंड यूएई की सरकार के कार्य-जीवन के संतुलन को बेहतर बनाने और सामाजिक भलाई के बढ़ाने के प्रयासों का एक माना जा रहा है।

Share
Published by

Recent Posts