U-19 World Cup : आईसीसी के चल रहे U-19 World Cup में इंग्लैंड ने पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है| मंगलवार को यह मैच हुआ था |जिसमें बारिश ने इस मैच को प्रभावित कर दिया था| और यह मैच 47-47 ओवरों का कर दिया गया था| जिसे इंग्लैंड ने 15 रनों से जीत लिया| इंग्लैंड पहले ही इस मैच का प्रबल दावेदार माना रहा था लेकिन फिर भी अफगानिस्तान की टीम ने उसे कड़ी टक्कर दी| अब इंग्लैंड का मुकाबला इंडिया या ऑस्ट्रेलिया से होना है |दूसरा सेमीफाइनल आज इन दोनों के बीच में खेला जाएगा वह निर्धारित करेगा कौन सी टीम फाइनल में प्रवेश करेगी|
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 106 रन तक इंग्लैंड के पांच विकेटों को गिरा दिया लेकिन उसके बाद आए बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस, जॉर्ज बेल और एलेक्स हर्टन ने 47 ओवरों में छह विकेट पर 231 रन बनाए|
U-19 World Cup : थॉमस ने 50 जबकि बेल ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली |और हर्टन ने भी नॉटआउट रहते हुए 53 रनों की पारी खेली| इस तरह इन तीनों के हाफ सेंचुरी की मदद से इंग्लैंड को आगे बढ़ने में मदद मिली |हर्टन ने 36 गेंदों पर 53 रन बनाए थे जिनमें पांच चौके और एक छक्का भी लगाया था|
नावेद चेतराम और नूर अहमद ने अफगानिस्तान को विकेट दिलवाने में मदद की और दोनों ने दो-दो विकेट लिए| इसके बाद अफगानिस्तान की बैटिंग की बारी आई जिसमें उसने पहले रन पर ही पहला विकेट खो दिया| लेकिन उसके बाद मोहम्मद इशक और अल्लाह नूर ने मिलकर 94 रनों तक टीम को संभाले रखा| और रनो की गति को बढ़ाया,लेकिन अफगानिस्तान 44 ओवर तक 208 रन तक पहुंच गया,18 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी जिसे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरा नहीं होने दिया| और 46 ओवर में रेहान अहमद ने 3 विकेट निकाले और 1 रन दिया जिसने मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया|
Khan Sir के जीवन से जुड़ी बाते आपको चौका देंगी । खान सर लड़कियों पे इतना जोक क्यूं मारते हैं
अफगानिस्तान से अल्लाह नूर सबसे ज्यादा 60 रन बनाए जबकि इसाक ने 43 रनों का योगदान दिया| वही इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालों में रेहान अहमद बने |उन्होंने कुल चार विकेट चटकाए| इस मैच के मैन ऑफ द मैच जॉर्ज बेल बने|